गुजरात सरकार सात विश्वविद्यालय को ‘सेंटर ऑफ एक्सेलेंस’ का दर्जा देगी

By भाषा | Updated: June 1, 2021 15:37 IST2021-06-01T15:37:44+5:302021-06-01T15:37:44+5:30

Gujarat government will give 'Center of Excellence' status to seven universities | गुजरात सरकार सात विश्वविद्यालय को ‘सेंटर ऑफ एक्सेलेंस’ का दर्जा देगी

गुजरात सरकार सात विश्वविद्यालय को ‘सेंटर ऑफ एक्सेलेंस’ का दर्जा देगी

अहमदाबाद, एक जून गुजरात सरकार ने राज्य के सात निजी विश्वविद्यालयों को ‘सेंटर ऑफ एक्सेलेंस’(सीओई) का दर्जा देने का फैसला किया है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सोमवार को सात विश्वविद्यालयों को सीओई का दर्जा देने के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दे दी, ताकि वे विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।

सूची में निरमा विश्वविद्यालय, सीईपीटी विश्वविद्यालय, पंडित दीनदयाल ऊर्जा विश्वविद्यालय, धीरूभाई अंबानी सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी संस्थान (डीएआईआईसीटी), अहमदाबाद विश्वविद्यालय, चारोतार विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और मारवाड़ी विश्वविद्यालय शामिल हैं।

रूपाणी ने एक बयान में कहा कि इस फैसले से इन विश्वविद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कदम से अनुसंधान, नवाचार और स्टार्ट-अप बनाने की संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा।

विज्ञप्ति के मुताबिक, ये विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कैसे योगदान दे सकते हैं, इस पर एक विस्तृत कार्य योजना जल्द ही तैयार की जाएगी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा एक सप्ताह के भीतर इन सात विश्वविद्यालयों के प्रमुखों के साथ बैठक कर कार्य योजना तैयार करेंगे और इसे दो हफ्तों में मुख्यमंत्री को देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat government will give 'Center of Excellence' status to seven universities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे