गुजरात सरकार ने कागजरहित प्रशासन के लिए प्रायोगिक आधार पर ई-सरकार ऐप लॉन्च किया

By भाषा | Updated: October 31, 2021 21:00 IST2021-10-31T21:00:19+5:302021-10-31T21:00:19+5:30

Gujarat Government launches e-Government App on pilot basis for paperless administration | गुजरात सरकार ने कागजरहित प्रशासन के लिए प्रायोगिक आधार पर ई-सरकार ऐप लॉन्च किया

गुजरात सरकार ने कागजरहित प्रशासन के लिए प्रायोगिक आधार पर ई-सरकार ऐप लॉन्च किया

अहमदाबाद, 31 अक्टूबर गुजरात सरकार ने नागरिकों के लिए प्रशासनिक कार्यों को कागज रहित, त्वरित और सुगम बनाने के अपने प्रयास में रविवार को प्रायोगिक आधार पर अपना ‘ई-सरकार’ ऐप लॉन्च किया। राज्य के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जीतू वघानी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि ऐप को 25 दिसंबर को पूर्ण रूप से लॉन्च किया जाएगा जब देश सुशासन दिवस मनाएगा (पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर)।

उन्होंने कहा, “नया ऐप मौजूदा आईडब्ल्यूडीएमएस (एकीकृत कार्यप्रवाह और दस्तावेज़ प्रबंधन प्रणाली) ऐप में नवीनतम तकनीक को एकीकृत करता है, जिसे 2005 में गुजरात सरकार द्वारा प्रशासनिक उद्देश्यों के लिए लॉन्च किया गया था।”

उन्होंने कहा, “ई-सरकार ऐप कलेक्टर-डीडीओ कार्यालयों के अलावा सचिवालय, जिला और तालुका स्तर पर विभिन्न सरकारी विभागों पर लागू होगा। नागरिक उन्मुख सेवाएं जैसे आरटीआई आवेदन, सार्वजनिक शिकायतें और विभिन्न सरकारी कार्यालयों के दौरे के लिए नियुक्तियों को भी इसमें आच्छादित किया जाएगा।”

मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर रविवार को ई-सरकार एप्लिकेशन की प्रारंभिक परियोजना शुरू की गई थी, और यह त्वरित और सुगम प्रशासनिक कार्यों के लिए मौजूदा प्रणाली को पूरी तरह से कागज रहित बना देगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat Government launches e-Government App on pilot basis for paperless administration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे