गुजरात सरकार ने जैन त्योहार पर्युषण पर्व पर बूचड़खाने बंद रखने की अपील की

By भाषा | Updated: August 14, 2021 18:55 IST2021-08-14T18:55:12+5:302021-08-14T18:55:12+5:30

Gujarat government appeals to keep slaughterhouses closed on Jain festival Paryushan festival | गुजरात सरकार ने जैन त्योहार पर्युषण पर्व पर बूचड़खाने बंद रखने की अपील की

गुजरात सरकार ने जैन त्योहार पर्युषण पर्व पर बूचड़खाने बंद रखने की अपील की

अहमदाबाद, 14 अगस्त गुजरात सरकार ने शहर और कस्बों में स्थित बूचड़खानों से तीन सितंबर से शुरू हो रहे जैन त्योहार पर्युषण के दौरान कामकाज बंद रखने की अपील की है।

प्रत्येक वर्ष नौ दिन तक चलने वाले पर्युषण पर्व के दौरान बूचड़खानों से मवेशियों को नहीं मारने की अपील की जाती है।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘‘गुजरात में लोग 3 से 10 सितंबर के बीच पर्युषण पर्व मनाएंगे। इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने सभी नगर निगमों और नगरपालिका परिषदों में स्थित बूचड़खानों को बंद रखने की अपील की है।’’

पर्युषण जैन सम्प्रदाय का सबसे महत्वपूर्ण वार्षिक पर्व है, इस दौरान उपासक उपवास रखते हैं, प्रार्थना और ध्यान करते हैं।

गौरतलब है कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी जैन सम्प्रदाय से हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat government appeals to keep slaughterhouses closed on Jain festival Paryushan festival

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे