गुजरात: राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के मामले में 10 साल के लड़के समेत चार लोग हिरासत में

By भाषा | Published: November 25, 2020 07:20 PM2020-11-25T19:20:31+5:302020-11-25T19:20:31+5:30

Gujarat: Four people, including a 10-year-old boy, detained for insulting the national flag | गुजरात: राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के मामले में 10 साल के लड़के समेत चार लोग हिरासत में

गुजरात: राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के मामले में 10 साल के लड़के समेत चार लोग हिरासत में

अहमदाबाद, 25 नवंबर गुजरात में आणंद जिले के उमरेठ कस्बे में कथित तौर पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के मामले में 30 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया है, वहीं उसके नाबालिग बेटे और उसके दो दोस्तों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस उपाधीक्षक बी डी जडेजा ने कहा कि महिला और 10 से 14 साल की उम्र के तीनों लड़कों पर राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों लड़के ईद मनाने के लिए ‘इस्लामी प्रतीकों’ के साथ झंडा फहराना चाहते थे। हालांकि उन्होंने हरे झंडे के बजाय एक तिरंगा खरीदा जिस पर इस्लामी प्रतीक छपे थे।

जडेजा ने कहा, ‘‘स्थानीय पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ लड़कों ने उमरेठ कस्बे के एक घर पर बदला हुआ तिरंगा फहराया है। हमने घर की मालिक महिला को गिरफ्तार कर लिया है और उसके बेटे तथा उसके दो दोस्तों को राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने के मामले में हिरासत में लिया है। उसे लड़कों को इस तरह से तिरंगे को फहराने से रोकना चाहिए था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Four people, including a 10-year-old boy, detained for insulting the national flag

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे