गुजरात : धर्मांतरण की कोशिश के आरोप में बडोदरा के बाल गृह के निदेशक के खिलाफ प्राथमिकी

By भाषा | Updated: December 13, 2021 21:53 IST2021-12-13T21:53:33+5:302021-12-13T21:53:33+5:30

Gujarat: FIR against the director of Vadodara's Children's Home for trying to convert | गुजरात : धर्मांतरण की कोशिश के आरोप में बडोदरा के बाल गृह के निदेशक के खिलाफ प्राथमिकी

गुजरात : धर्मांतरण की कोशिश के आरोप में बडोदरा के बाल गृह के निदेशक के खिलाफ प्राथमिकी

वडोदरा (गुजरात), 13 दिसंबर गुजरात में ‘मिशनरीज ऑफ चैरिटी’ द्वारा संचालित एक बाल गृह के निदेशक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोप लगाया गया है कि लड़कियों को कथित तौर पर क्रॉस पहनाकर ईसाई धर्म में परिवर्तित करने और उन्हें पाठ के लिए बाइबिल देने का प्रयास किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मकरपुरा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि वडोदरा जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के प्रभारी मयंक त्रिवेदी की एक शिकायत के आधार पर रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई कि बाल गृह में रह रही हिंदू लड़कियों को ईसाई बनाने की कोशिश की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी में कहा गया है कि प्रबंधन ने धर्म परिवर्तन के प्रयास के उद्देश्य से लड़कियों के पाठ करने के लिए स्टोररूम की मेज पर एक बाइबिल रखी थी।

अधिकारी ने कहा कि धर्मांतरण से संबंधित गुजरात धर्म स्वतंत्रता कानून की धारा तीन और चार (किसी व्यक्ति का धर्म बदलवाने, प्रलोभन देने या धोखाधड़ी के माध्यम से धर्म बदलने का प्रयास करने) के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295 (ए) और 298 (धार्मिक भावनाओं को आहत करने से संबंधित) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि कथित घटनाएं इस साल 10 फरवरी से नौ दिसंबर के बीच हुईं। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: FIR against the director of Vadodara's Children's Home for trying to convert

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे