गुजरात: 6,481 ग्राम पंचायतों के चुनाव परिणाम घोषित, कुछ स्थानों पर मतगणना जारी
By भाषा | Updated: December 22, 2021 00:15 IST2021-12-22T00:15:10+5:302021-12-22T00:15:10+5:30

गुजरात: 6,481 ग्राम पंचायतों के चुनाव परिणाम घोषित, कुछ स्थानों पर मतगणना जारी
अहमदाबाद, 21 दिसंबर गुजरात निर्वाचन आयोग मंगलवार रात तक राज्य की 8,686 ग्राम पंचायतों में से 6,481 के चुनाव नतीजे घोषित कर चुका है।
दो दिन पहले ग्राम पंचायत चुनाव के लिये मतदान हुआ था।
पंचायत चुनावों में उम्मीदवार व्यक्तिगत रूप से किस्मत आजमाते हैं न कि पार्टी के टिकट पर। हालांकि वे राजनीतिक दलों से संबद्ध हो सकते हैं। सुबह नौ बजे से 344 केंद्रों पर मतगणना जारी थी। मतदान मतपत्रों के जरिये हुआ।
राज्य के चुनाव निकाय ने कहा कि 2,205 सीटों पर मतगणना अभी पूरी नहीं हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।