गुजरात-हिमाचल की जीत के बाद PM मोदी का नया नारा, 'जीतेगा भाई जीतेगा, विकास ही जीतेगा'

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 18, 2017 07:58 PM2017-12-18T19:58:22+5:302017-12-18T20:00:33+5:30

पीएम मोदी का मैजेक एक बार फिर गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में चला है। दोनों राज्यों में बीजेपी ने विजय पताका फहराया है। 

Gujarat election results are historic says narendra modi | गुजरात-हिमाचल की जीत के बाद PM मोदी का नया नारा, 'जीतेगा भाई जीतेगा, विकास ही जीतेगा'

नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मैजेक एक बार फिर गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में चला है। दोनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने विजय पताका फहराया है। 

गुजरात और हिमाचल के चुनाव परिणाम आने के बाद सोमवार देर शाम बीजेपी मुख्यालय पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और एक नया नारा भी दिया कि 'जीतेगा भाई जीतेगा, विकास ही जीतेगा'। वहीं, जब वे पार्टी मुख्यालय पर पहुंचे तो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उनका जोरदार स्वागत किया। 

पीएम मोदी ने अपना संबोधन गुजरात और हिमाचल की जनता को शत-शत नमन करने से शुरू किया और जनता को बधाई दी।  इसके बाद उन्होंने कहा कि विकास के रास्ते को चुना गया है। इसी मार्ग से ही जन सामान्य की समस्याओं का समाधान होगा। वैश्विक स्पर्धा के युग में भारत को अगर आगे जाना है तो भारत को भी विकास की नई ऊंचाइयों को पार करना ही होगा।

उन्होंने उत्तर प्रदेश में हुए महानगर, पालिका चुनाव को लेकर विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि जिस समय चुनाव चल रहे थे उस समय कहा जा रहा था कि जीएसटी के कारण यूपी के शहरों में बीजेपी खत्म हो जाएगी.

उन्होंने कहा इन चुनावों के नतीजों ने एक बात सिद्ध कर दी है कि देश रिफॉर्म के लिए तैयार है। लोकतंत्र में सरकार के काम का लेखा-जोखा होता है. आज देश में खासकर मिडिल क्लास में अपेक्षा बढ़ी हैं, जल्द अपेक्षाएं पूरी हों. 

वहीं पीएम मोदी ने हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि अगर आप विकास नहीं करते हैं और गलत काम करते हैं तो पांच साल बाद जनता आपको स्वीकार नहीं करेगी. हिमाचल की जनता ने विकास के लिए वोट दिया है। आज के वातावरण में कोई सरकार पांच साल बाद दोबारा आ जाए तो बहुत बड़ी बात है। 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि गुजरात में लगातार विकास करने पर जीत हासिल हुई है। मेरे लिए गुजरात चुनाव की जीत व्यक्तिगत खुशी का विषय है। गुजरात छोड़ने के बाद साढ़े तीन सालों से कार्यकर्ताओं ने संभाला है और नेतृत्व किया है। उस प्रकार मेरे लिए डबल खुशी का विषय है. 

उन्होंने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस केवल मैदान में थी और मोदी को गिराने के लिए उसके पीछ कई ताकतें लगी हुईं थीं। वहीं, जब से एग्जिट पोल आए तब से लोग बहुत परेशान थे। अब अवसर आया है, एक ऐसी सरकार है जिसमें निर्णय लेने की ताकत है। जिसकी नीयत में कोई खोट नहीं है, नीतियां साफ सुथरी हैं।

पीएम ने गुजरात को लेकर कहा कि यहां जातिवाद का जहर घुला हुआ था, जिसे निकालने में मेरे जैसे लाखों कार्यकर्ताओं के 20 साल खप गए। सत्ता भूख के कारण इस चुनाव में कुछ लोगों ने फिर से एक बार जतिवाद का बीज बोने की कोशिश की। इस जीत के बाद भी मैं ये कहने का साहस कर रहा हूं। प्यारे गुजरातियों... जो हुआ उसे भूल जाओ, जो किया वो भूल जाओ, एक भी भाई हमसे अलग नहीं हो सकता है। मिलजुलकर रहना है।

उन्होंने कहा कि गुजरात के विकास का फायदा देश को मिलता है। गुजरात जैसे राज्यों की जिम्मेदारी ज्यादा है। साथ ही उन्होंने गुजरात चुनाव को असामान्य विजय बताया। इ 

Web Title: Gujarat election results are historic says narendra modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे