Gujarat Election 2022: लेडी माफिया डॉन संतोख बेन के बेटे को सपा ने पोरबंदर से दिया टिकट, बोले- 'जीत के लिए नाम ही काफी है'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 23, 2022 16:52 IST2022-11-23T16:41:21+5:302022-11-23T16:52:26+5:30

पोरबंदर की ले़डी डॉन कहे जाने वाली संतोख बेन जडेजा के बेटे कांधल जडेजा को समाजवादी पार्टी ने महात्मा गांधी की जन्मस्थली पोरबंदर से चुनावी मैदान में उतारा है।

Gujarat Election 2022: SP gave ticket to Mafia don Santokh Ben's son from Porbandar, Gandhi's birthplace, said- 'My name is enough for victory' | Gujarat Election 2022: लेडी माफिया डॉन संतोख बेन के बेटे को सपा ने पोरबंदर से दिया टिकट, बोले- 'जीत के लिए नाम ही काफी है'

Gujarat Election 2022: लेडी माफिया डॉन संतोख बेन के बेटे को सपा ने पोरबंदर से दिया टिकट, बोले- 'जीत के लिए नाम ही काफी है'

Highlightsसपा ने गांधी की जन्मस्थली पोरबंदर से लेडी डॉन संतोख बेन जडेजा के बेटे कांधल डजेडा को दिया टिकटकांधल जडेजा मां का हवाला देते हुए दावा कर रहे हैं कि चुनाव में जीत के लिए उनका नाम ही काफी हैलेडी डॉन संतोख बेन जडेजा साल 1989 में विधायक रही हैं, साल 2011 में उनकी मौत हो चुकी है

पोरबंदर: गुजरात विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपने जमाने की माफिया डॉन रहीं संतोख बेन जडेजा के बेटे कांधल जडेजा को महात्मा गांधी की जन्मस्थली पोरबंदर से चुनावी मैदान में उतारा है। भाजपा को हराने का दावा कर रहे कांधल जडेजा अपने मां की सियासी विरासत का दंभ भरते हुए दावा कर रहे हैं कि विधानसभा चुनाव में जीत के लिए उनका नाम ही काफी है।

सपा प्रत्याशी कांधल जडेजा की मां संतोख बेन किसी जमाने में पोरबंदर की गॉड मदर कही जाती थी। 80 के दशक के आखिर आते-आते अपराध की दुनिया से दूरी बनाने वाली संतोख बेन साल 1989 के विधानसभा चुनाव में पोरबंदर के कुटियाना सीट जीत दर्ज करके विधायक बनी थी। साल 2011 में हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई थी लेकिन पोरबंदर में आज भी संतोख बेन को याद किया जाता है।

यही कारण है कि मां संतोख बेन की प्रभाव का दम भरते हुए कांधल जडेजा बेहद भरोसे के साथ अपने चुनाव जीत का दावा कर रहे हैं। गुजरात की पहली लेडी डॉन के नाम से मशहूर संतोख बेन के बेटे कांधल जडेजा पर भी 500 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे। जिनमें से अकेले 14 मामले हत्या के थे। सपा प्रत्याशी कांधल मां संतोख बेन की राजनीतिक का हवाला देते हुए जीत के लिए काफी आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं।

कांधल ने अपना पहला चुनाव 2012 में पोरबंदर कुटियाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। दूसरी बार भी 2017 में जडेजा ने एनसीपी के टिकट पर कुटियाना से ही जीत हासिल की। लेकिन इस बार एनसीपी ने इन्हें टिकट नहीं दिया, इस कारण कांधल ने एनसीपी को नमस्ते कहते हुए सपा का दामन थाम लिया है।

चुनाव प्रचार के दौरान कांधल दावा करते हुए उनके लिए यह महत्वपूर्ण नहीं है कि वह किसी पार्टी के टिकट से खड़े हैं, बस वो खड़े हैं, इसलिए कुटियाना के लोग उनके नाम को देखकर वोट देंगे और फिर से विधानसभा में भेजेंगे।

कांधल ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "मेरे माता, पिता और चाचा कुटियाना सीट से विधायक रहे हैं, उन्होंने गरीबों के लिए बहुत काम किया है। लोग मेरे परिवार को जानते हैं और मेरे काम को भी जानते हैं। इसलिए वो मुझे वोट देते हैं। मैं यहां पैदा हुआ हूं और ये मेरी मां संतोख बेन जडेजा का गांव है।"

मालूम हो साल 1999 में लेडी माफिया डॉन संतोष बेन जडेजा के जीवन पर आधारित बॉलीवुड फिल्म 'गॉड मदर' बनी थी। जिसमें शबाना आजमी ने शानदार अभिनय किया है।

Web Title: Gujarat Election 2022: SP gave ticket to Mafia don Santokh Ben's son from Porbandar, Gandhi's birthplace, said- 'My name is enough for victory'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे