Gujarat Election 2022: एक रुपये के 10000 सिक्के जमानत राशि जमा कराये, निर्दलीय उम्मीदवार पाटनी ने कहा-521 झुग्गियों के विस्थापित निवासियों के लिए लड़ रहा हूं
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 19, 2022 20:57 IST2022-11-19T20:56:11+5:302022-11-19T20:57:19+5:30
Gujarat Election 2022: तीन साल पहले गांधीनगर में महात्मा मंदिर के पास एक झुग्गी बस्ती में स्थित 521 झुग्गियों के विस्थापित निवासियों ने उनसे अपने प्रतिनिधि के रूप में चुनाव लड़ने का आग्रह किया था।

182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में चुनाव कराये जा रहे हैं।
Gujarat Election 2022: गुजरात में गांधीनगर उत्तर विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने के लिये दिहाड़ी मजदूर महेंद्र पाटनी नाम के व्यक्ति ने एक रुपये के 10,000 सिक्के जमानत राशि के तौर पर निर्वाचन आयोग के पास जमा किये हैं।
पाटनी ने अपने समर्थकों से एक रुपये के सिक्के के रूप में 10,000 रुपये जुटाए और इसे जमानत राशि के तौर पर इस हफ्ते की शुरुआत में आयोग के पास जमा कराया, ताकि वह राज्य में अगले महीने होने जा रहा विधानसभा चुनाव लड़ सकें। राज्य की राजधानी गांधीनगर में एक होटल को रास्ता देने के लिये पाटनी की झुग्गी बस्ती को 2019 में उजाड़ दिया गया था।
पाटनी ने कहा कि तीन साल पहले गांधीनगर में महात्मा मंदिर के पास एक झुग्गी बस्ती में स्थित 521 झुग्गियों के विस्थापित निवासियों ने उनसे अपने प्रतिनिधि के रूप में चुनाव लड़ने का आग्रह किया था। पाटनी उसी बस्ती के एक निवासी हैं, जिसके निवासियों को दो बार विस्थापित किया गया।
ऐसा पहली बार 2010 में किया गया, जब सरकार ने महात्मा गांधी को समर्पित एक दांडी कुटीर संग्रहालय का निर्माण करवाया, जो होटल से अधिक दूर नहीं है। वहीं, दूसरी बार 2019 में, जब झुग्गी बस्ती में रहने वालों को फिर से पास के इलाके में जाने के लिए मजबूर किया गया, ताकि वहां होटल का निर्माण किया जा सके।
पाटनी ने कहा, ‘‘मैं बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा हूं। मैं श्रमिक परिवार से हूं। वहां 521 झुग्गियां थी, जिन्हें होटल बनाने के लिये उजाड़ दिया गया। उनमें से कई लोगों की नौकरी चली गयी। हम पास के इलाके में चले गये, लेकिन वहां न तो पानी और ना ही बिजली थी।’’
सरकार की इस उदासीनता से नाराज झुग्गी में रहने वाले लोगों तथा इलाके के अन्य दिहाड़ी मजदूरों ने एक रुपये के सिक्के एकत्र किये और यह धन उन्हें दे दिया, ताकि वह चुनाव लड़ने के लिए इसे जमानत राशि के तौर पर निर्वाचन आयोग के पास जमा कर सकें। राज्य की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में चुनाव कराये जा रहे हैं। मतदान एक और पांच दिसंबर को होगा। मतगणना आठ को होगी।