नई दिल्लीः आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल और मान रविवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। रविवार को भावनगर शहर में एक रैली के दौरान, केजरीवाल ने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गुजरात ‘‘डबल इंजन वाली सरकार’’ नहीं बल्कि ‘‘नए इंजन’’ की सरकार चाहता है।
उन्होंने कहा कि अगर आप गुजरात में सत्ता में आती है तो वह पिछले 27 वर्षों में भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन करने के लिए विभिन्न समुदायों, समूहों और सरकारी कर्मचारियों के लोगों के खिलाफ दर्ज सभी ‘‘झूठे मामलों’’ को सरकार बनने के 15 दिन के अंदर मुकदमे वापस लेंगे। आप संयोजक ने कहा कि मैं आपको 30,000 करोड़ का पैकेज तो नहीं दे सकता लेकिन हर महीने आपके परिवार के 30,000 रुपये का फायदा करवा दूँगा। केजरीवाल ने हाल के दिनों में कई बार गुजरात का दौरा किया है और उन्होंने अपनी पार्टी के सत्ता में आने पर राज्य के लोगों के कल्याण के लिए कई वादे किए हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के उनके समकक्ष भगवंत मान सोमवार को गुजरात के बनासकांठा जिले और मेहसाणा जिले के उंझा कस्बे और दीसा कस्बे में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
इस बीच, CBI आज डिप्टी सीएम और AAP नेता मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति मामले में पूछताछ करने के लिए बुलाया है। डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने कहा, "मेरे खिलाफ जो केस चलाया जा रहा वो फर्जी है इनका मकसद मुझे गिरफ्तार करके जेल में डालना है ताकि मैं गुजरात न जा सकूं। गुजरात में BJP बुरी तरह से हार रही है।"
मनीष सिसोदिया ने सोमवार ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब जब मैं गुजरात गया, मैंने गुजरात के लोगों को यही कहा कि हम गुजरात में भी आपके बच्चों के लिए दिल्ली जैसे शानदार स्कूल बनायेंगे। लोग बहुत खुश हैं। लेकिन ये लोग नहीं चाहते कि गुजरात में भी अच्छे स्कूल बनें, गुजरात के लोग भी पढ़ें और तरक्की करें।
अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि मनीष के घर रेड में कुछ नहीं मिला, बैंक लॉकर में कुछ नहीं मिला। उन पर केस बिलकुल फर्जी है उन्हें चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था। उसे रोकने के लिए उन्हें गिरफ्तार कर रहे हैं पर चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं। आप संयोजक ने लिखा कि गुजरात का हर व्यक्ति आज “आप” का प्रचार कर रहा है।