मोरबी: माच्छू नदी पर सदी पुराने टूटे केबल पुल हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है। पंचायत मंत्री बृजेश मेरजा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं।
वहीं हादसे के संबंध में राजकोट से भाजपा सांसद मोहन कुंडरिया ने बताया कि प्रदेश सरकार ने हादसे को बेहद गंभीरता से लिया है। प्रशासन अनवरत बचाव कार्य में लगा हुआ है। अभी तक 60 से ज्यादा शव बरामद हुए हैं। जिसमें बच्चे, महिला और वृद्ध ज्यादा हैं।
दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर पीएमओ इस हादसे पर लगातार नजर बनाये हुए है और राहत एवं बचाव कार्य का समय-समय पर जायजा ले रहा है। घटना के संबंध में पीएमओ की ओर से किये गये ट्वीट में बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हादसे से बेहद दुखी हैं और मोरबी में हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये की सहायता राशि और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया गया है।
पीम मोदी के अलावा राज्य के मुख्यमंत्री ने भी हादसे के संबंध में सहायता राशि की घोषणा की है। मुख्यमंत्री की ओर से मोरबी केबल पुल हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को 4 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मोरबी हादसे पर शोक जताते हुए कहा कि उन्होंने गुजरात के गृह राज्य मंत्री और सूबे के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की है। उन्हें जानकारी मिली है कि स्थानीय प्रशासन पूरी तत्परता से राहत कार्य में लगा है और उसकी मदद के लिए एडीआरएफ की टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।
मालूम हो कि हादसे की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फौरन गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की और मोरबी में हादसे के बाद चलाये जा रहे राहत और बचाव कार्य के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश भी दिया। पीएम मोदी ने राज्य सरकार को आदेश दिया कि वो बचाव अभियान के साथ तत्काल जुटें और हादसे में प्रभावित लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करें।