गुजरातः मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घाटलोडिया सीट पर बड़ी जीत दर्ज की, कांग्रेस के अमी याज्ञिक को करीब 2 लाख मतों के अंतर से हराया

By अनिल शर्मा | Published: December 8, 2022 03:11 PM2022-12-08T15:11:14+5:302022-12-08T15:23:29+5:30

भाजपा ने राज्य में 46 सीटें जीत ली हैं और 111 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस ने 4 सीटें जीत ली हैं और 12 सीटों पर आगे है।

Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel defeats rival Ami Yagnik in his seat by a margin of nearly 2 lakh votes BJP wins 46 seats | गुजरातः मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घाटलोडिया सीट पर बड़ी जीत दर्ज की, कांग्रेस के अमी याज्ञिक को करीब 2 लाख मतों के अंतर से हराया

गुजरातः मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घाटलोडिया सीट पर बड़ी जीत दर्ज की, कांग्रेस के अमी याज्ञिक को करीब 2 लाख मतों के अंतर से हराया

Highlightsगुजरात की जनता ने एक बार फिर देशद्रोही तत्वों को नकार दिया हैः भूपेंद्र पटेलभूपेंद्र पटेल ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी अमी याज्ञिक को 1.92 लाख मतों के अंतर से हराया है।गुजरात में 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा जिसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे।

Gujarat Election Result: गुजरात विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घाटलोडिया सीट से जीत दर्ज कर ली है। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी अमी याज्ञिक को 1.92 लाख मतों के अंतर से हराया। भूपेंद्र पटेल को 212480 वोट मिले हैं जबकि याग्निक को 21120 वोट हासिल हुए हैं।

रुझानों में भाजपा को प्रचंड बहुमत के बीच मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा है, "गुजरात की जनता ने एक बार फिर देशद्रोही तत्वों को नकार दिया है और राष्ट्रवादियों को सेवा का मौका दिया है।" उन्होंने कहा कि झूठा प्रलोभन देकर जनता को ठगने वाले लोगों को जनता ने नकार दिया है।

गौरतलब है, भाजपा ने राज्य में 46 सीटें जीत ली हैं और 111 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस ने 4 सीटें जीत ली हैं और 12 सीटों पर आगे है। भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने के बीच प्रदेश भाजपा प्रमुख सी.आर. पाटील ने कहा है कि गुजरात की नई भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 12 दिसंबर को होगा। पाटील के अनुसार, समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। 

Web Title: Gujarat Chief Minister Bhupendra Patel defeats rival Ami Yagnik in his seat by a margin of nearly 2 lakh votes BJP wins 46 seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे