गुजरात के शेफ सुरेश खन्ना बनाएंगे डोनाल्ड ट्रंप के लिए खाना, मेन्यू जानकर आ जाएगा मुंह में पानी

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: February 23, 2020 01:27 PM2020-02-23T13:27:57+5:302020-02-23T13:53:26+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए खाना बनाने की जिम्मेदारी गुजरात के शेफ सुरेश खन्ना को दी गई है। सुरेश खन्ना ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं।

Gujarat Chef Suresh Khanna to prepare mouth watering food for Donald Trump, Melania & Narendra Modi | गुजरात के शेफ सुरेश खन्ना बनाएंगे डोनाल्ड ट्रंप के लिए खाना, मेन्यू जानकर आ जाएगा मुंह में पानी

गुजरात के शेफ सुरेश खन्ना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए खाना तैयार करेंगे। (फोटो- एएनआई)

Highlightsअमेरिकी राष्ट्रपति के लिए खाना बनाने की जिम्मेदारी गुजरात के शेफ सुरेश खन्ना को दी गई है। शेफ ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए खास तरह का इंतजाम किया गया है।

डोनाल्ड ट्रंप अपनी दो दिन की भारत यात्रा की शुरुआत सोमवार (24 फरवरी) को गुजरात से करेंगे। इस दौरान वह महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम भी जाएंगे। साबरमती आश्रम के दौरे के दौरान डोनाल्ड ट्रंप भोजन करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए खाना बनाने की जिम्मेदारी गुजरात के शेफ सुरेश खन्ना को दी गई है। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, सुरेश खन्ना फॉरच्यून लैंड मार्क होटल के शेफ हैं और डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भोजन तैयार करेंगे। शेफ ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए खास तरह का इंतजाम किया गया है। 

शेफ सुरेश खन्ना ने कहा, ''खाने के मैन्यू में गुजराती व्यंजन तय किए गए हैं। इनमें खमण, स्पेशल गुजराती जिंजर टी, ब्रोक्कोलियन कॉर्न समोसा, आईस टी, ग्रीन टी और मल्टी-ग्रेन कुकीज शामिल हैं। संबंधित विभाग ने इन व्यंजनों के लिए अनुमति दी है। इसकी तैयारियां चल रही हैं।''

इसी के साथ शेफ सुरेश खन्ना ने बताया, ''अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप को खमण बहुत पसंद है इसलिए उनके लिए स्पेशल खमण तैयार किया जा रहा है। मैन्यू में केवल शाकाहारी व्यंजन हैं। इन्हें गुजराती अंदाज में पकाया जाएगा। पहले फूड इंस्पेक्टर खाने को चखेंगे, जांच के बाद मेहमानों को खाना परोसा जाएगा।''

डोनाल्ड ट्रंप विमान गुजरात के अमदाबाद एयरपोर्ट पर उतरेगा। रविवार (23 फरवरी) को अहमदाबाद एयरपोर्ट से ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति को लाने की तैयारियों का अभ्यास किया गया। 

डोनाल्ड ट्रंप अपने गुजरात के मोटेरा स्टेडियम लोगों की भारी भीड़ को संबोधित भी करेंगे। ट्रंप के स्वागत में अहमदाबाद में खास तैयारियां की गई हैं। इसी के साथ आगरा में में जोरशोर से तैयारियां की गई हैं। रातोंरात फुटपाथ पर पौधे लगाए गए हैं। सड़क के दोनों ओर की जगह को चमकाया गया है। पोस्टर बैनर लगाए गए हैं। डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी और प्रथन महिला मेलानिया ट्रंप के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे।

Web Title: Gujarat Chef Suresh Khanna to prepare mouth watering food for Donald Trump, Melania & Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे