Gujarat Board Class 10 Result 2024: पिता बेचते हैं 'पानीपूरी' बेटी बनना चाहती है डॉक्टर, पूनम ने 10वीं में लिए 99.72 फीसदी अंक

By धीरज मिश्रा | Updated: May 13, 2024 15:32 IST2024-05-13T15:27:47+5:302024-05-13T15:32:31+5:30

Gujarat Board Class 10 Result 2024: गुजरात के वडोदरा में पानीपूरी बेचने वाले शख्स की बेटी ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में परचम लहराया है।

Gujarat Board cbse 10 Result 2024 Poonam Kushwaha 99.72% Marks 10th board exam | Gujarat Board Class 10 Result 2024: पिता बेचते हैं 'पानीपूरी' बेटी बनना चाहती है डॉक्टर, पूनम ने 10वीं में लिए 99.72 फीसदी अंक

Photo credit twitter

Highlights11 मई को गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परिणाम जारी हुआबोर्ड परीक्षा के परिणाम में पूनम कुशवाहा ने 99.72 अंक हासिल किएपूनम के पिता परिवार चलाने के लिए पानीपूरी बेचते हैं

Gujarat Board Class 10 Result 2024:गुजरात के वडोदरा में पानीपूरी बेचने वाले शख्स की बेटी ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा में परचम लहराया है। 10वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम में पूनम कुशवाहा ने 99.72 अंक हासिल किए। पूनम के पिता परिवार चलाने के लिए पानीपूरी बेचने का काम करते हैं। बेटी की इस कामयाबी पर उन्हें बेहद ही खुशी है। बताते चले कि गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) द्वारा 11 मई को 10वीं क्लास का परिणाम जारी किया था। 

पिता 25 साल से बेच रहे हैं पानीपूरी 

इंडिया टूडे की खबर के अनुसार, पूनम के पिता प्रकाश कुशवाहा अपने परिवार चलाने के लिए गत 25 वर्षों से वडोदरा में पानीपूरी बेच रहे हैं। पूनम ने कई वर्षों तक अपने पिता के व्यवसाय में और अपनी मां की घर के कामों में मदद की है, साथ ही अपनी पढ़ाई को संतुलित करने में कभी असफल नहीं हुई। पिता के साथ मिलकर पूनम ने कई इलाकों में पानीपूरी का ठेला लगाया।

वहीं, जब भी काम से थोड़ा आराम मिलता वह पढ़ने बैठ जाती। इस दौरान अतिरिक्त काम और वित्तीय चुनौतियों का सामना करने के बावजूद पूनम में पढ़ाई के प्रति समर्पण गजब का था। माता-पिता के छोटे व्यवसाय में मदद करने से लेकर अपने खाली समय में लगन से पढ़ाई करने तक पूनम की कड़ी मेहनत रंग लाई और उन्होंने जीएसईबी एसएससी परिणाम 2024 में शीर्ष अंक हासिल किया। 

पूनम भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती हैं

पूनम ने बताया कि वह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में वह अपना करियर देखती हैं। पूनम अब आगे की पढ़ाई के लिए कड़ी मेहनत करने का वादा भी खुद से करती हैं। वहीं, उनकी कामयाबी से परिवार में खुशी की लहर के साथ उन्होंने कई लोगों को प्रेरणा देने के काम भी किया जो चुनौतियों के बीच बच्चों को पढ़ाई करने से वंचित कर देते हैं।

Web Title: Gujarat Board cbse 10 Result 2024 Poonam Kushwaha 99.72% Marks 10th board exam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे