गुजरात: भाजपा विधायक दुष्यंत पटेल विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय का कार्यभार संभालेंगे

By भाषा | Updated: September 22, 2021 01:16 IST2021-09-22T01:16:34+5:302021-09-22T01:16:34+5:30

Gujarat: BJP MLA Dushyant Patel will take charge of the Speaker's office | गुजरात: भाजपा विधायक दुष्यंत पटेल विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय का कार्यभार संभालेंगे

गुजरात: भाजपा विधायक दुष्यंत पटेल विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय का कार्यभार संभालेंगे

अहमदाबाद, 21 सितंबर गुजरात के राज्यपाल ने भाजपा विधायक दुष्यंत पटेल को विधानसभा अध्यक्ष का पद खाली रहने तक अध्यक्ष के कार्यालय का कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी मंगलवार को सौंपी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि वह पूर्णकालिक अध्यक्ष चुने जाने तक इस पद पर रहेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष पद से राजेंद्र त्रिवेदी के 16 सितंबर को इस्तीफा देने और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नए मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष का पद खाली हो गया था। त्रिवेदी अब राजस्व मंत्री हैं।

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने बीजेपी विधायक निमाबेन आचार्य को प्रोटेम स्पीकर बनाया था।

सोमवार को उनके इस्तीफे के बाद राज्यपाल ने दुष्यंत पटेल को अध्यक्ष का चुनाव होने तक यह कार्यभार सौंपा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: BJP MLA Dushyant Patel will take charge of the Speaker's office

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे