गुजरात : बनासकांठा में हादसे के बाद ऑटो में आग लगी, दो की मौत

By भाषा | Published: October 8, 2021 08:37 PM2021-10-08T20:37:44+5:302021-10-08T20:37:44+5:30

Gujarat: Auto caught fire after accident in Banaskantha, two killed | गुजरात : बनासकांठा में हादसे के बाद ऑटो में आग लगी, दो की मौत

गुजरात : बनासकांठा में हादसे के बाद ऑटो में आग लगी, दो की मौत

पालनपुर, आठ अक्टूबर गुजरात के बनासकांठा जिले में दीसा शहर के निकट शुक्रवार को दो ट्रकों के बीच फंसकर क्षतिगस्त हुए ऑटो में आग लग गयी और इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दीसा ग्रामीण पुलिस के इंस्पेक्टर एम जे चौधरी ने बताया कि यह घटना दीसा-पालनपुर राजमार्ग पर भोयन गांव के निकट सुबह के समय हुई।

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय दमकल विभाग द्वारा आग बुझाये जाने के बाद ही ऑटो चालक नदीम का जला हुआ शव मलबे से बाहर निकाला जा सका। दुर्घटना में ऑटो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि ट्रकों को आंशिक रूप से नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा कि ट्रक द्वारा टक्कर मारे जाने के बाद ऑटो सवार सुरेश ठाकोर (15) सड़क पर जा गिरा। घायल सुरेश ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।

चौधरी ने कहा, ‘‘एक कार, ऑटोरिक्शा और एक ट्रक राज्य राजमार्ग पर विपरीत दिशा में जाने के लिए चौराहे पर इंतजार कर रहे थे। पालनपुर की ओर से आए एक अन्य ट्रक ने पहले कार में टक्कर मारी और उसके बाद ऑटो को कुचलते हुए वहां खड़े ट्रक में टक्कर मार दी।’’

उन्होंने बताया कि दोनों ट्रकों के बीच में आ जाने के कारण ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि ड्राइवर के ऊपर कार पलट गयी।

अधिकारियों ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि ऑटो के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें तुरंत आग लग गयी। इस दुर्घटना में ऑटो ड्राइवर और एक यात्री की मौत हो गयी, जबकि कार में सवार तीन लोग घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि कार चालक की शिकायत के आधार पर दीसा ग्रामीण पुलिस ने हादसे के आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 304-ए के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Auto caught fire after accident in Banaskantha, two killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे