गुजरात विधानसभा चुनावः कांग्रेस नेता श्वेता ब्रह्मभट्ट ने दिया इस्तीफा, पीएम मोदी से राजभवन में की थी मुलाकात, कहा-गुटबाजी और दूरदृष्टि की कमी...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 9, 2022 10:03 PM2022-05-09T22:03:51+5:302022-05-09T22:04:46+5:30

Gujarat Assembly Elections: आईआईएम बेंगलोर से पढ़ाई करने वाली और इन्वेस्टमेंट बैंकर रह चुकीं श्वेता ब्रह्मभट्ट उस समय खबरों में आई थीं, जब उन्हें 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मणिनगर से उम्मीदवार बनाया था।

Gujarat Assembly Elections 2022 PM narendra Modi meet Raj Bhavan Congress leader Shweta Brahmbhatt resign factionalism and lack of vision | गुजरात विधानसभा चुनावः कांग्रेस नेता श्वेता ब्रह्मभट्ट ने दिया इस्तीफा, पीएम मोदी से राजभवन में की थी मुलाकात, कहा-गुटबाजी और दूरदृष्टि की कमी...

गुजरात में धरातल पर हालात में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। (file photo)

Highlightsमणिनगर विधानसभा सीट से तीन बार विधायक चुने गये थे। 2017 के चुनाव में श्वेता भाजपा के सुरेश पटेल से पराजित हो गयी थीं।सोनिया गांधी को संबोधित अपना त्यागपत्र फेसबुक पर भी डाला है।

अहमदाबादः गुजरातकांग्रेस की नेता श्वेता ब्रह्मभट्ट ने सोमवार को पार्टी में गुटबाजी और दूरदृष्टि की कमी का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गांधीनगर में राजभवन में उनसे मुलाकात की थी।

श्वेता (38) ने कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को संबोधित अपना त्यागपत्र फेसबुक पर भी डाला है जिसमें उन्होंने लिखा है कि पार्टी में बदलाव लाने और उसे मजबूती प्रदान करने के बारे में राहुल गांधी को अनेक ईमेल भेजने के बावजूद गुजरात में धरातल पर हालात में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘बदलाव लाने के बजाय, चुनावों में खुलकर पार्टी को नुकसान पहुंचाने वालों को प्रोन्नत किया गया। जब भी पार्टी मुझे कोई काम सौंपती थी तो कुछ लोग संकीर्ण राजनीति में लिप्त रहते थे। वे लोग ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि स्थानीय नेताओं ने पार्टी में ऐसे लोगों को शह दे रखी है।’’

श्वेता ने यह दावा भी किया कि जब उन्होंने पिछले महीने प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी तो कुछ स्थानीय कांग्रेस नेताओं ने अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर पार्टी हमारे जैसे युवा नेताओं की बात सुनने को तैयार नहीं है तो पार्टी में रहने का क्या मतलब? पार्टी में चुनाव जीतने की सोच और उत्साह की साफ तौर पर कमी है।

पार्टी में गुटबाजी भी बढ़ रही है।’’ प्रधानमंत्री के पिछले महीने हुए गुजरात दौरे के समय श्वेता और उनके पिता नरेंद्र ब्रह्मभट्ट, जो कांग्रेस नेता हैं, ने राजभवन में मोदी से मुलाकात की थी। हालांकि श्वेता ने उस समय संवाददाताओं से बातचीत में इसे ‘शिष्टाचार भेंट’ बताया था और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की संभावना से इनकार किया था।

आईआईएम बेंगलोर से पढ़ाई करने वाली और इन्वेस्टमेंट बैंकर रह चुकीं श्वेता उस समय खबरों में आई थीं जब उन्हें 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मणिनगर से उम्मीदवार बनाया था। प्रधानमंत्री मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो इसी मणिनगर विधानसभा सीट से तीन बार विधायक चुने गये थे। 2017 के चुनाव में श्वेता इस सीट पर भाजपा के सुरेश पटेल से पराजित हो गयी थीं।

Web Title: Gujarat Assembly Elections 2022 PM narendra Modi meet Raj Bhavan Congress leader Shweta Brahmbhatt resign factionalism and lack of vision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे