गुजरात विधानसभा चुनावः मुझे क्या-क्या नहीं कहा गया, पीएम मोदी ने कांग्रेस और आप पर किया हमला, कहा-‘मौत का सौदागर’ तक बताया, जानें पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 11, 2022 04:14 PM2022-10-11T16:14:48+5:302022-10-11T16:17:44+5:30

Gujarat Assembly Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘पिछले 20 वर्ष में गुजरात के खिलाफ रहे लोगों ने राज्य को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने मेरे खिलाफ जो मन में आया, वह कहा और मुझे ‘मौत का सौदागर’ तक बताया।’’

Gujarat Assembly Elections 2022 pm narendra modi attack congress aap even told 'Saudagar of death' see video | गुजरात विधानसभा चुनावः मुझे क्या-क्या नहीं कहा गया, पीएम मोदी ने कांग्रेस और आप पर किया हमला, कहा-‘मौत का सौदागर’ तक बताया, जानें पूरा मामला

चुपचाप गांवों तक जा रहे हैं और लोगों को वोट देने के लिए कह रहे हैं।

Highlightsभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को कांग्रेस से सतर्क रहने को कहा।कांग्रेस ने हंगामा करने और मेरे खिलाफ अपशब्द कहने का ठेका दूसरों को दे दिया है।चुपचाप गांवों तक जा रहे हैं और लोगों को वोट देने के लिए कह रहे हैं।

जमकंडोरनाः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस ने उनके खिलाफ अपशब्द कहने का ठेका किसी और को दे दिया है। राज्य में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजकोट जिले के जमकंडोरना शहर में एक रैली में मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को कांग्रेस से सतर्क रहने को कहा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उनके खिलाफ बोलना बंद कर दिया है और वह ग्रामीण मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए ‘‘चुपचाप काम कर रही है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘पिछले 20 वर्ष में गुजरात के खिलाफ रहे लोगों ने राज्य को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने मेरे खिलाफ जो मन में आया, वह कहा और मुझे ‘मौत का सौदागर’ तक बताया।’’

उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) का नाम लिए बगैर कहा, ‘‘अचानक वे चुप हो गए हैं। उन्होंने हंगामा करने और मेरे खिलाफ अपशब्द कहने का ठेका दूसरों को दे दिया है। वे चुपचाप गांवों तक जा रहे हैं और लोगों को वोट देने के लिए कह रहे हैं।’’

मोदी ने कहा, ‘‘मैं विपक्षी दल की चुपचाप काम करने की इस रणनीति के खिलाफ आपको आगाह करता हूं। मैं जानता हूं कि यह उन लोगों द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है जो दिल्ली से गुजरात के खिलाफ साजिश रचने के लिए जाने जाते हैं।’’ उन्होंने कांग्रेस नेताओं से यह पूछने के लिए कहा कि क्या वे भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में गुजरात में निर्मित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ गए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘जो माटी के लाल सरदार पटेल का सम्मान नहीं करते, उनके लिए गुजरात में कोई जगह नहीं होनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि सरकार किसी भ्रष्ट के खिलाफ कार्रवाई करती है, तो एक समूह हमारे खिलाफ चिल्लाता है। क्या मुझे लोगों को लूटने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करनी चाहिए ?’’ 

Web Title: Gujarat Assembly Elections 2022 pm narendra modi attack congress aap even told 'Saudagar of death' see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे