गुजरात विधानसभा चुनावः भाजपा नेताओं के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं अमित शाह, 150 सीट जीतने का लक्ष्य, जल्द हो सकता है तारीख का ऐलान

By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 25, 2022 20:46 IST2022-10-25T20:44:21+5:302022-10-25T20:46:59+5:30

Gujarat Assembly Elections: कांग्रेस ने 1985 के विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 149 विधानसभा सीट पर जीत हासिल की थी। उत्तरी गुजरात जोन के जिलों में बनासकांठा, महेसाना, साबरकांठा, पाटन, गांधीनगर और अहमदाबाद हैं।

Gujarat Assembly Elections 2022 Amit Shah Meeting BJP leaders aiming to win 150 seats, date may be announced 1 november | गुजरात विधानसभा चुनावः भाजपा नेताओं के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं अमित शाह, 150 सीट जीतने का लक्ष्य, जल्द हो सकता है तारीख का ऐलान

182 सदस्यीय विधानसभा के लिए आगामी चुनाव में 150 सीट जीतने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को पूरा करने की खातिर सुझाव मांगना और मार्गदर्शन एवं रणनीति तैयार करना है।

Highlightsअमित शाह ने पालनपुर शहर के मेडिकल कॉलेज में बैठक की।मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और प्रदेश भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल समेत अन्य नेता मौजूद थे।अमित शाह हर इलाके के नेता से मिल रहे हैं।

सोमनाथः केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह गुजरात दौरे पर हैं। गुजरात में विधानसभा चुनाव जल्द होने वाला है। चर्चा है कि 1 नवंबर को तारीख का ऐलान निर्वाचन आयोग कर सकता है। अमित शाह हर इलाके के नेता से मिल रहे हैं। भाजपा ने 182 सीट में से 150 का लक्ष्य रखा है। 

 

शाह क्षेत्र स्तर पर पार्टी नेताओं के साथ मैराथन बैठकें कर रहे हैं और पिछले चार दिनों में यह चौथी बैठक है। उससे पहले वह वलसाड, वडोदरा और पालनपुर में पार्टी की ऐसी ही बैठकों में हिस्सा ले चुके हैं। गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तय करने के लिए मंगलवार को सौराष्ट्र क्षेत्र के पार्टी नेताओं के साथ बैठक की।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि गिर सोमनाथ जिले में वेरावल के विपणन यार्ड भवन में कई घंटे तक यह बैठक चली, जो इस क्षेत्र में 2017 के खराब प्रदर्शन से बचने के भाजपा के प्रयासों पर केंद्रित थी। गुजरात विधानसभा की 182 में से 48 सीट सौराष्ट्र क्षेत्र से आती हैं।

सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी आर पाटिल, क्षेत्र से पार्टी के वर्तमान एवं पूर्व निर्वाचित प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया। भाजपा का अगले विधानसभा चुनाव में 150 सीट जीतने का लक्ष्य है, जो कांग्रेस द्वारा 1985 में जीती गयी 149 सीट से अधिक है।

वर्ष 2017 में सौराष्ट्र क्षेत्र में खराब प्रदर्शन के चलते पार्टी विधानसभा में 99 सीट पर सिमट गयी थी। सौराष्ट्र की 48 सीट में से भाजपा 20 सीट ही जीत पायी थी, जबकि 2012 में वह 33 सीट पर विजयी रही थी।शाह ने सोमवार को उत्तरी गुजरात में स्थित जिलों के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेताओं के साथ बैठक की थी और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियों की समीक्षा की।

(इनपुट एजेंसी)

Web Title: Gujarat Assembly Elections 2022 Amit Shah Meeting BJP leaders aiming to win 150 seats, date may be announced 1 november

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे