गुजरात विधानसभा चुनावः 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, दो वरिष्ठ पुलिसकर्मियों को नई जिम्मेदारियां, यहां देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 24, 2022 09:52 PM2022-10-24T21:52:31+5:302022-10-24T21:53:14+5:30

Gujarat assembly elections: नयी तैनाती का इंतजार कर रहे नीरज बादगुजर को पदोन्नति देते हुए अहमदाबाद शहर का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (सेक्टर-1) नियुक्त किया गया है।

Gujarat assembly elections 15 IPS officers transferred new responsibilities two senior see list here | गुजरात विधानसभा चुनावः 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, दो वरिष्ठ पुलिसकर्मियों को नई जिम्मेदारियां, यहां देखें लिस्ट

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) (सूरत क्षेत्र) राजकुमार पांडियन का तबादला अहमदाबाद एडीजीपी (रेलवे) के तौर पर किया गया है।

Highlightsअगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले यह फेरबदल किया गया।अधिसूचना के मुताबिक, 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) (सूरत क्षेत्र) राजकुमार पांडियन का तबादला अहमदाबाद एडीजीपी (रेलवे) के तौर पर किया गया है।

गांधीनगरः गुजरात सरकार ने सोमवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 15 अधिकारियों का तबादला कर दिया और दो वरिष्ठ पुलिसकर्मियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी। राज्य में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले यह फेरबदल किया गया।

 

राज्य गृह विभाग की एक अधिसूचना के मुताबिक, 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है और नयी तैनाती का इंतजार कर रहे नीरज बादगुजर को पदोन्नति देते हुए अहमदाबाद शहर का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (सेक्टर-1) नियुक्त किया गया है।

इसमें कहा गया है कि नयी जिम्मेदारी मिलने का इंतजार कर रहे एक अन्य अधिकारी, मनोज निनामा को वडोदरा शहर का अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं यातायात) नियुक्त किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) (सूरत क्षेत्र) राजकुमार पांडियन का तबादला अहमदाबाद एडीजीपी (रेलवे) के तौर पर किया गया है।

राजकोट के विशेष पुलिस आयुक्त खुर्शीद अहमद का तबादला एडीजीपी (योजना एवं आधुनिकीकरण), गांधीनगर के तौर पर किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक, पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) (सशस्त्र इकाई), गांधीनगर, पीयूष पटेल को आईजीपी (सूरत क्षेत्र) और आईजीपी (भावनगर क्षेत्र) अशोक यादव को आईजीपी (राजकोट क्षेत्र) तथा आईजीपी (राजकोट क्षेत्र) संदीप सिंह का तबादला आईजीपी (वडोदरा क्षेत्र) के तौर पर किया गया है।

Web Title: Gujarat assembly elections 15 IPS officers transferred new responsibilities two senior see list here

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे