गुजरात : मुंद्रा मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार अफगान व्यक्ति एनआईए की हिरासत में भेजा गया

By भाषा | Updated: December 15, 2021 22:54 IST2021-12-15T22:54:23+5:302021-12-15T22:54:23+5:30

Gujarat: Afghan man arrested in Mundra drug case sent to NIA custody | गुजरात : मुंद्रा मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार अफगान व्यक्ति एनआईए की हिरासत में भेजा गया

गुजरात : मुंद्रा मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार अफगान व्यक्ति एनआईए की हिरासत में भेजा गया

अहमदाबाद, 15 दिसंबर गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पर 2,988 किलोग्राम नशीले पदार्थ जब्त करने के मामले में गिरफ्तार एक अफगान नागरिक को यहां की एक विशेष अदालत ने बुधवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की 10 दिन की हिरासत में भेज दिया।

सितंबर में मुंद्रा बंदरगाह से 21,000 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्ती मामले में गिरफ्तार होने वाले आठवें आरोपी शोभन आर्यनफर (28) को विशेष अदालत की न्यायाधीश शुभदा बक्शी की अदालत में पेश किया गया।

विशेष लोक अभियोजक अमित नायर ने कहा कि अदालत ने उसे एनआईए के अनुरोध पर 10 दिनों के लिए जांच एजेंसी की रिमांड पर भेज दिया ।

नायर ने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर मुंद्रा मादक पदार्थ मामले के संबंध में नशीले पदार्थों की बिक्री से प्राप्त पैसों का हवाला लेनदेन किया था, और एनआईए ने इस आधार पर उसकी रिमांड मांगी कि वह लेनदेन पर उससे पूछताछ करना चाहती है।

राजस्व खुफिया विभाग (डीआरआई) ने 13 सितंबर को दो कंटेनरों को जब्त किया था जो ईरान के बंदर अब्बास बंदरगाह के माध्यम से अफगानिस्तान के कंधार से मुंद्रा बंदरगाह पर पहुंचे थे। कंटेनरों पर लिखी घोषणा में दावा किया गया था कि उनमें "अर्ध-संसाधित पाउडर पत्थर" थे।

17 और 19 सितंबर को, डीआरआई ने पुष्टि की कि दो कंटेनरों में वास्तव में हेरोइन थी, जिसे "बड़े थैलों" की "निचली परतों" में छुपाया गया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बाद में मामले की जांच एनआईए को सौंप दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat: Afghan man arrested in Mundra drug case sent to NIA custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे