गुजरातः थार-डंपर की टक्कर देखने जुटे लोगों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, 9 लोगों की मौत

By अनिल शर्मा | Published: July 20, 2023 07:52 AM2023-07-20T07:52:09+5:302023-07-20T07:58:02+5:30

पुलिस ने बताया कि घायलों में कार चालक भी शामिल है। हादसे के बाद इस्कॉन मंदिर के पास फ्लाईओवर को पुलिस ने अस्थायी रूप से बंद कर दिया।

Gujarat A speeding car ran over people 9 died gathered to watch Thar-Dumper collision | गुजरातः थार-डंपर की टक्कर देखने जुटे लोगों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, 9 लोगों की मौत

गुजरातः थार-डंपर की टक्कर देखने जुटे लोगों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, 9 लोगों की मौत

Highlightsइस्कॉन ब्रिज पर गुरुवार तड़के ट्रक ने एक थार एसयूवी को टक्कर मार दी थी इस हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया। हादसे को देखने वहां भीड़ इकट्ठा हो गई इसी दौरान एक तेज रफ्तार जगुआर कार ​पुल पर मौजूद लोगों को रौंदती हुई निकल गई

अहमदाबादः गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार भीषण हादसा हो गया जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इस्कॉन ब्रिज पर थार और डंपर की टक्कर को देखने जुटी भीड़ को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई। बतयाा जा रहा है कि हादसे के वक्त कार की गति 150 किमी प्रति घंटे से ऊपर की थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्कॉन ब्रिज पर गुरुवार तड़के  ट्रक ने एक थार एसयूवी को टक्कर मार दी थी। इस हादसे के बाद ड्राइवर फरार हो गया। हादसे को देखने वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। इसी दौरान एक तेज रफ्तार जगुआर कार ​पुल पर मौजूद लोगों को रौंदती हुई निकल गई। पुलिस ने बताया कि घायलों में कार चालक सत्या पटेल भी शामिल है। हादसे के बाद इस्कॉन मंदिर के पास फ्लाईओवर को पुलिस ने अस्थायी रूप से बंद कर दिया।

कृपा पटेल, चिकित्सा अधिकारी, सोला सिविल अस्पताल ने बताया कि 12 लोगों को अस्पताल लाया गया था जिनमें से 9 की मौत हो चुकी थी। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जगुआर के ड्राइवर को प्राइवेट सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि जगुआर में घायल युवक के अलावा, एक और लड़का और लड़की सवार थे। जानकारी के मुताबिक पहला हादसा बुधवार देर रात 1:15 बजे हुआ.

Web Title: Gujarat A speeding car ran over people 9 died gathered to watch Thar-Dumper collision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे