Gruha Lakshmi Yojana 2023: एपीएल, बीपीएल कार्ड धारक परिवारों की 1.1 करोड़ महिला मुखिया को 2000 रुपये की मासिक सहायता, कर्नाटक में ‘गृह लक्ष्मी’ योजना शुरू, देखें वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 30, 2023 14:12 IST2023-08-30T14:02:35+5:302023-08-30T14:12:49+5:30
Gruha Lakshmi Yojana 2023: कर्नाटक सरकार ने मैसूर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की मौजूदगी में गृह लक्ष्मी योजना शुरू की।

photo-ani
बेंगलुरुः कर्नाटक में कांग्रेस सरकार एक और प्रमुख चुनावी वादा पूरा किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी ने कर्नाटक के मैसूर में राज्य सरकार के कार्यक्रम में शामिल हुए। कर्नाटक सरकार ने मौजूदगी में गृह लक्ष्मी योजना लॉन्च की।
कर्नाटक सरकार ने एपीएल, बीपीएल कार्ड धारक परिवारों की 1.1 करोड़ महिला मुखिया को 2,000 रुपये की मासिक सहायता देने के लिए ‘गृह लक्ष्मी’ योजना शुरू की। मैसुरु में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शुरुआत की। खड़गे की मौजूदगी में इस योजना की शुरुआत की गई।
Visuals of Congress leader Rahul Gandhi and party chief Mallikarjun Kharge at the inauguration of ‘Gruha Lakshmi’ scheme in Mysuru. pic.twitter.com/hArXk5ADGM
— Press Trust of India (@PTI_News) August 30, 2023
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गृह लक्ष्मी योजना के लाभार्थियों के बैंक खातों में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से राशि हस्तांतरित की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में एक कार्यक्रम में कहा कि इन दिनों एक ‘फैशन’ है कि दिल्ली में सरकार केवल अरबपतियों के लिए काम करती है। हम अपने वादों पर कायम हैं।
K'taka govt launches 'Gruha Lakshmi' scheme offering Rs 2,000 monthly assistance to 1.1 cr women heads of households having APL, BPL cards
— Press Trust of India (@PTI_News) August 30, 2023
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक से पांच वादे किए थे। हमने कहा था कि कांग्रेस पार्टी और उसके नेता जब कुछ कहते हैं तो वो करते हैं। आज जब हमने टैबलेट पर क्लिक किया तो करोड़ों महिलाओं को सीधे उनके बैंक खाते में 2000 रुपए मिले।"
VIDEO | "Before the (Assembly) elections, Congress made five promises to Karnataka and we had said that we do what we say. Today, as we pressed the button on the tablet, then crores of women received Rs 2,000 each in their bank accounts," says Congress leader Rahul Gandhi at the… pic.twitter.com/jXvNU3N3pu
— Press Trust of India (@PTI_News) August 30, 2023
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "हमने आपको बताया था कि चुनाव के बाद कर्नाटक में महिलाओं को बसों में यात्रा के लिए कोई भुगतान नहीं करना होगा। इस योजना का नाम 'शक्ति' रखा गया और हमने इसे पूरा किया।" हमारी पांच योजनाओं को देखें। एक को छोड़कर बाकी सभी महिलाओं के लिए हैं। लेकिन बाकी चारों योजनाएं महिलाओं के लिए बनी हैं। इसके पीछे एक गहरी सोच है।
VIDEO | Congress chief Mallikarjun Kharge, party leader Rahul Gandhi, Karnataka CM CM Siddaramaiah attend the launch of 'Gruha Lakshmi' scheme in Mysuru. pic.twitter.com/6WIUMQFMyp
— Press Trust of India (@PTI_News) August 30, 2023
सिद्धरमैया ने अपने गृह नगर मैसुरु में संवाददाताओं से कहा, ‘‘परिवारों की करीब 1.1 करोड़ महिला मुखिया को प्रति माह 2,000 रुपये दिया जाएगा। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में गृह लक्ष्मी कार्यक्रम के लिए 17,500 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं।’’ गृह लक्ष्मी योजना कांग्रेस की पांच चुनाव पूर्व ‘गारंटी’ में शामिल है।
VIDEO | Congress chief Mallikarjun Kharge and party leader Rahul Gandhi inaugurate the ‘Gruha Lakshmi Yojana' in Mysuru. pic.twitter.com/ifwkZ1TUsn
— Press Trust of India (@PTI_News) August 30, 2023
पार्टी ने मई में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को सत्ता से बेदखल कर दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य सरकार ने पांच गारंटी में तीन--शक्ति, गृह ज्योति और अन्न भाग्य--को पहले ही लागू कर दिया है तथा उल्लेख किया कि गृह लक्ष्मी चौथी योजना है। पांचवीं गारंटी युवा निधि है, जो राज्य के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करती है।