जीआरएसई ने सेशेल्स के तटरक्षक बल को द्रुत गश्ती जहाजों की आपूर्ति की

By भाषा | Updated: February 15, 2021 21:45 IST2021-02-15T21:45:50+5:302021-02-15T21:45:50+5:30

GRSE supplies fast patrol vessels to Coast Guard of Seychelles | जीआरएसई ने सेशेल्स के तटरक्षक बल को द्रुत गश्ती जहाजों की आपूर्ति की

जीआरएसई ने सेशेल्स के तटरक्षक बल को द्रुत गश्ती जहाजों की आपूर्ति की

कोलकाता, 15 फरवरी रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (जीआरएसई) ने सोमवार को सेशेल्स के तटरक्षक बल को द्रुत गश्ती जहाजों की आपूर्ति की । एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि जीआरएसई द्वारा निर्मित एससीजीएस जोरोस्टर एक शक्तिशाली और ईंधन कुशल पोत है जिसे गश्ती, तस्कर रोधी, शिकार रोधी तथा तलाशी एवं बचाव कार्य समेत विभिन्न उद्देश्यों के लायक डिजायन किया गया है।

जीआरएसई अधिकारी ने बताया कि यह जहाज 50 मीटर लंबा है और 1500 नौटिकल मील से अधिक उसकी क्षमता है। वह सेशेल्स के तटरक्षक बल के समुद्री मिशनों के लिए उपयुक्त है।

इस जहाज में 35 लोग सवार हो सकते हैं और उसमें मुख्य हथियारों के तौर पर 40/60 बंदूकें लगी होती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GRSE supplies fast patrol vessels to Coast Guard of Seychelles

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे