मराठवाड़ा के सभी आठ जिलों में भूजल स्तर बढ़ा

By भाषा | Published: November 13, 2020 10:12 AM2020-11-13T10:12:05+5:302020-11-13T10:12:05+5:30

Groundwater levels rise in all eight districts of Marathwada | मराठवाड़ा के सभी आठ जिलों में भूजल स्तर बढ़ा

मराठवाड़ा के सभी आठ जिलों में भूजल स्तर बढ़ा

औरंगाबाद, 13 नवम्बर महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में अधिक बारिश की वजह से कई किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर यह आई है कि सूखाग्रस्त इन इलाकों में भूजल स्तर बढ़ गया है।

मराठवाड़ा के सभी आठ जिलों में अधिक बारिश की वजह से भूजल स्तर बढ़ा है।

अधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद जिले में पिछले पांच साल में सबसे अधिक 5.13 मीटर भूजल स्तर बढ़ा है।

परभणी स्थित ‘वसंतराव नाईक मराठवाड़ा कृषि विश्वविद्यालय’ की एक रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्र में मानसून (एक जून से 30 सितम्बर तक) में आमतौर पर 722.5 मिलीमीटर बारिश होती है।

उसने कहा कि इस बार यहां 844.7 मिमी बारिश हुई, जो कि औसत से 16.9 प्रतिशत अधिक है।

इस साल इन आठ में से छह जिलों में अधिक बारिश हुई।

औरंगाबाद में आमतौर पर 623.5 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार 951.3 मिमी बारिश हुई। यह सामान्य से 52 प्रतिशत अधिक है।

अधिकारी ने बताया कि औरंगाबाद में सबसे अधिक 5.13 मीटर भूजल स्तर बढ़ा है। इसके अलावा उस्मानाबाद में 2.88 मीटर, बीड में 2.16 मीटर, जालना में 2.06 मीटर, परभणी में 1.89 मीटर, हिंगोली में 1.40 मीटर, नांदेड़ में 1.79 मीटर और लातूर में 0.92 मीटर भूजल स्तर बढ़ा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Groundwater levels rise in all eight districts of Marathwada

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे