हिंदुस्तान-228 (वीटी-केएनआर) विमान के ग्राउंड रन और एलएसटीटी को सफलतापूर्वक पूरा किया गया
By भाषा | Updated: August 16, 2021 17:47 IST2021-08-16T17:47:55+5:302021-08-16T17:47:55+5:30

हिंदुस्तान-228 (वीटी-केएनआर) विमान के ग्राउंड रन और एलएसटीटी को सफलतापूर्वक पूरा किया गया
बेंगलुरु, 16 अगस्त हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने सोमवार को कहा कि उसने डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) ‘टाइप सर्टिफिकेशन’ के लिए हिंदुस्तान -228 (वीटी-केएनआर) विमान के ‘ग्राउंड रन और लो स्पीड टैक्सी ट्रायल’ (एलएसटीटी) को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
एचएएल ने एक बयान में कहा कि यह कार्यक्रम रविवार को एचएएल के कानपुर केन्द्र में 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा था। एचएएल के सहायक सामग्री (एक्सेसरीज) परिसर के सीईओ सजल प्रकाश ने कहा, ‘‘यह भारत में मेड-इन-इंडिया नागरिक विमानन के लिए एक प्रमुख मील का पत्थर है। यह क्षेत्रीय हवाई संपर्क को मजबूत करने की दिशा में एक कदम है।’’
डीजीसीए के निदेशक इंद्रनील चक्रवर्ती ने कहा कि ‘टाइप सर्टिफिकेशन’ से एचएएल को विमान के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रमाणन प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी। विमान नवीनतम ‘‘एफएआर 23 प्रमाणन’’ आवश्यकताओं का अनुपालन करता है।
एचएएल का परिवहन विमान प्रभाग, कानपुर रक्षा ग्राहकों के लिए परिवहन और प्रशिक्षक विमान का कारोबार करता रहा है। प्रभाग ने भारत सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना (उड़ान) को समर्थन देने के लिए हिंदुस्तान -228 विमान के निर्माण में कदम रखा है।
बयान में कहा गया है, ‘‘इस विमान का उपयोग सिविल संचालकों और राज्य सरकारों द्वारा प्रशिक्षण, रखरखाव आदि सहित अपने अंतर-राज्यीय संपर्क के लिए सफलतापूर्वक किया जा सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।