इस दूल्हे ने निराले अंदाज में निकाली अपनी बारात, देखकर दंग रह गई आज की दुनिया

By रामदीप मिश्रा | Published: April 22, 2018 06:19 PM2018-04-22T18:19:36+5:302018-04-22T18:19:36+5:30

दिन में निकली यह बारात बेहद आकर्षक लग रही थी, जिसकी लोगों ने जमकर सराहना की।

groom went his bride house with Bullock cart | इस दूल्हे ने निराले अंदाज में निकाली अपनी बारात, देखकर दंग रह गई आज की दुनिया

इस दूल्हे ने निराले अंदाज में निकाली अपनी बारात, देखकर दंग रह गई आज की दुनिया

बालाघाट, 22 अप्रैलः अपने रीति-रिवाजों और पूर्वजों की परंपरा को जीवित रखने के लिए एक युवक ने अनोखे अंदाज में अपनी बारात निकाली, जिसके बाद वह इलाके में चर्चा का विषय बन गई। दिन में निकली यह बारात बेहद आकर्षक लग रही थी, जिसकी लोगों ने जमकर सराहना की। दरअसल, यह नजारा मध्यप्रदेश के बालाघाट 
जिले के वारासिवनी ब्लॉक का है। 

वारासिवनी के ग्राम टेकाडी पठारटोला के रहने वाले दूल्हे राजा देवेंद्र शाही की बारात थी। उनकी बारात एक दर्जन से अधिक बैलगाड़ियों से निकाली गई, जिन्हें बेहद खूबसूरत अंदाज में सजाया गया था। बैलगाड़ियों की साज-सज्जा देखकर नगरवासी भी खुश हो गए। 

दूल्हा देवेंद्र ठाकरे ने बताया कि उनका विवाह रविवार को कौलीवाड़ा में जान्हवी उर्फ निशा के साथ सम्पन हो रहा है। एक दर्जन बैल गाड़ियों को एकत्र करने में 7 गांवों की मदद ली गई, जिसमें करीब एक महीना का समय लगा। वहीं, गाड़ियों को दुरस्त कर सजाने में भी मशक्कत करनी पड़ी।

पवार समाज की यह बारात 25 किलोमीटर पैदल चलकर चार घण्टे में धूप में कौलीवाड़ा पहुची। गर्मी के बाद भी बारातियों के चेहरे पर रीति-रिवाजों को सहेजने की खुशियां देखी गई। रविवार को यह बारात जहां से भी गुजरी वहां सेल्फी और फोटो लेने वालों का तांता लग गया। 
(बालाघाट से सुधीर शर्मा की रिपोर्ट)

Web Title: groom went his bride house with Bullock cart

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे