वैश्विक तापमान वृद्धि को कम करने के लिए हरित व्यवहार अपनाने की जरूरत: वाईस एडमिरल चावला
By भाषा | Updated: August 15, 2021 18:20 IST2021-08-15T18:20:08+5:302021-08-15T18:20:08+5:30

वैश्विक तापमान वृद्धि को कम करने के लिए हरित व्यवहार अपनाने की जरूरत: वाईस एडमिरल चावला
कोच्चि, 15 अगस्त भारतीय नौसेना की दक्षिणी कमान के प्रमुख वाईस एडमिरल अनिल कुमार चावला ने 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर रविवार को कहा कि वैश्विक तापमान वृद्धि के प्रभाव को कम करने और पृथ्वी को आगामी पीढ़ियों के लिए रहने लायक बनाने के लिए हरित व्यवहार अपनाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि दक्षिणी नौसैना कमान (एसएनसी) को पर्यावरण प्रबंधन के लिए पिछले साल दिसंबर में ‘गोल्डन पीकॉक’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
उन्होंने कहा कि कोच्चि के विलिंग्डन द्वीप पर स्थित नौसैना अड्डा वेंदुरुथी को केरल सरकार ने ‘वनमित्र’ पुरस्कार दिया था।
एक रक्षा विज्ञप्ति के अनुसार, एसएनसी में आयोजित परेड के बाद वाईस एडमिरल चावला ने कहा, “आने वाले दिनों में भी हमें ऐसे प्रयासों को जारी रखने की जरूरत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।