हरित हाइड्रोजन भविष्य का ईंधन है, बड़े अवसर का लाभ उठाएं : गडकरी ने किसानों से कहा

By भाषा | Updated: December 24, 2021 20:31 IST2021-12-24T20:31:25+5:302021-12-24T20:31:25+5:30

Green hydrogen is the fuel of the future, seize the big opportunity: Gadkari to farmers | हरित हाइड्रोजन भविष्य का ईंधन है, बड़े अवसर का लाभ उठाएं : गडकरी ने किसानों से कहा

हरित हाइड्रोजन भविष्य का ईंधन है, बड़े अवसर का लाभ उठाएं : गडकरी ने किसानों से कहा

नागपुर (महाराष्ट्र), 24 दिसंबर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को यहां कहा कि हरित हाइड्रोजन भविष्य का वैकल्पिक ईंधन है और ‘बड़े अवसर का लाभ उठाने के लिए’ किसानों को इसके उत्पादन में शामिल होना चाहिए।

मंत्री ‘एग्रोविजन’ द्वारा आयोजित एक प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे, जिसके वह मुख्य संरक्षक हैं। गडकरी ने कहा कि बायो-मास, बायो-ऑर्गेनिक कचरे और गंदे पानी से ग्रीन हाइड्रोजन बनाया जा सकता है और यह कोयले के आयात का विकल्प हो सकता है।

गडकरी ने कहा, ‘‘इस्पात संयंत्र, ट्रैक्टर, बसें, रेलवे और अन्य सभी उद्योग हरित हाइड्रोजन से संचालित होंगे। यह भविष्य का ईंधन है और अब किसानों को न केवल इथेनॉल, बायो-एलएनजी बल्कि हरित हाइड्रोजन का उत्पादन करना चाहिए और विशाल अवसर का लाभ उठाना चाहिए।’’

केंद्रीय मंत्री ने उपस्थित लोगों को बताया कि एग्रोविजन प्रदर्शनी 13 वर्षों से आयोजित की जा रही है और सालाना तीन लाख से अधिक किसान इसमें भाग लेते हैं। इसमें 40 से अधिक कार्यशालाएं आयोजित की जाती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Green hydrogen is the fuel of the future, seize the big opportunity: Gadkari to farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे