जम्मू के अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाले वाहनों के लिए हरित गलियारे

By भाषा | Updated: April 25, 2021 18:13 IST2021-04-25T18:13:54+5:302021-04-25T18:13:54+5:30

Green corridors for vehicles supplying oxygen to hospitals in Jammu | जम्मू के अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाले वाहनों के लिए हरित गलियारे

जम्मू के अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाले वाहनों के लिए हरित गलियारे

जम्मू, 25 अप्रैल जम्मू क्षेत्र के जिलाधिकारियों को ऑक्सीजन सिलेंडर ले जा रहे वाहनों को निर्बाध ढंग से अस्पतालों तक पहुंचने के लिए हरित गलियारे (सुगम आवाजाही) सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकीय ऑक्सीजन की उपलब्धता की स्थिति पर यहां समीक्षा बैठक के दौरान जम्मू के संभागीय आयुक्त राघव लांगेर ने यह निर्देश दिया।

प्रवक्ता के अनुसार मिशन निदेशक (एनएचएम) यासिन चौधरी ने जम्मू संभाग के विभिन्न अस्पतालों/ उपचार केंद्रों में चिकित्सकीय ऑक्सीजन की उपलब्धता, मांग, आपूर्ति आदि की स्थिति के बारे में बैठक में बताया।

संभागीय आयुक्त ने पहले ही दवा नियंत्रक की अगुवाई में एक समिति बना रखी है जिसमें जम्मू के संयुक्त कानूनी माप विधा नियंत्रक, जम्मू के भंडार निदेशालय नियंत्रक (स्वास्थ्य सेवाएं), संयुक्त उद्योग एवं वाणिज्य निदेशक अन्य सदस्य हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Green corridors for vehicles supplying oxygen to hospitals in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे