ग्रे लाइन: अगले सप्ताह शुरू हो जाएगा द्वारका-नजफगढ़ मार्ग पर परिचालन

By भाषा | Updated: September 28, 2019 22:56 IST2019-09-28T22:56:07+5:302019-09-28T22:56:07+5:30

Gray line: operations on Dwarka-Najafgarh route will start next week | ग्रे लाइन: अगले सप्ताह शुरू हो जाएगा द्वारका-नजफगढ़ मार्ग पर परिचालन

ग्रे लाइन: अगले सप्ताह शुरू हो जाएगा द्वारका-नजफगढ़ मार्ग पर परिचालन

दिल्ली मेट्रो की करीब 4.2 किलोमीटर लंबी ग्रे लाइन के अगले सप्ताह शुरू होने की संभावना है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यह नजफगढ़ को रैपिट ट्रांजिट नेटवर्क से जोड़ेगा। द्वारका-नजफगढ़ मार्ग पर तीन स्टेशन हैं... द्वारका (जहां ब्लू लाइन भी है), नांगली और नजफगढ़।

डीएमआरसी में निगमित संचार के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि इस मार्ग पर परिचालन शुरू होने के साथ ही दिल्ली मेट्रो का विस्तार 377 किलोमीटर और 274 स्टेशनों तक हो जाएगा। इसमें नोएडा-ग्रेटर नोएडा की एक्वा लाइन भी शामिल है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ग्रे लाइन सामान्य गेज है और इसकी लंबाई 4.295 किलोमीटर है।

इसमें से 2.57 किलोमीटर एलिवेटेड और 1.5 किलोमीटर भूमिगत है।’’ यह पूछने पर कि यह लाइन लोगों के लिए कब खुलेगी, उन्होंने कहा कि नयी ग्रे लाइन अगले सप्ताह खुलने की संभावना है। दिल्ली के परिवहन मंत्री ने इसबीच एक पोस्ट री-ट्वीट किया है कि लाइन पर परिचालन तीन अक्टूबर से शुरू होगा।

हालांकि डीएमआरसी का कहना है कि तारीख अभी तय नहीं है। 

Web Title: Gray line: operations on Dwarka-Najafgarh route will start next week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे