सरकार ने मौजूदा वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली की क्षमता बढ़ाई
By भाषा | Updated: October 19, 2021 19:55 IST2021-10-19T19:55:08+5:302021-10-19T19:55:08+5:30

सरकार ने मौजूदा वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली की क्षमता बढ़ाई
नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर केंद्र ने मौजूदा वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली (एक्यूईडब्ल्यूएस) की क्षमता बढ़ाते हुए मंगलवार को इसमें दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए निर्णय लेने की क्षमता को शामिल किया।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले स्वायत्त संस्थान भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान ने एक नयी निर्णय समर्थन प्रणाली (डीएसएस) विकसित की है और मौजूदा वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली की क्षमता बढ़ाकर इसमें दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता के प्रबंधन के लिए निर्णय लेने की क्षमता को शामिल किया है।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दिल्ली और आसपास के 19 जिलों से राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता में उत्सर्जन के योगदान के बारे में जानकारी देने के लिए एक अलग वेबसाइट बनाई गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।