राज्यपाल ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र को संबोधित किया

By भाषा | Published: February 25, 2021 10:14 PM2021-02-25T22:14:39+5:302021-02-25T22:14:39+5:30

Governor addresses budget session of Arunachal Pradesh Legislative Assembly | राज्यपाल ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र को संबोधित किया

राज्यपाल ने अरुणाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र को संबोधित किया

ईटानगर, 25 फरवरी अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) डॉ. बी डी मिश्रा ने बृहस्पतिवार को विधायकों का आह्वान किया कि वे योजनाएं तैयार करें, उनका क्रियान्वयन करें और ऐसे प्रावधान अपनाएं जिनसे राज्य न सिर्फ कोविड-19 महामारी के प्रभाव को दूर कर पाए बल्कि सामाजिक-आर्थिक व स्वास्थ्य के क्षेत्र में अहम उपलब्धियां भी अर्जित करे।

विधानसभा के 12 दिवसीय बजट सत्र के पहले दिन अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मौजूदा सत्र केंद्रीय बजट में रेखांकित छह प्रमुख नतीजे वाले क्षेत्रों से निर्देशित होगा। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य एवं कुशलता, भौतिक एवं आर्थिक पूंजी और अवसंरचना, अकांक्षी भारत के लिये समावेशी विकास, मानव पूंजी को पूनर्जीवित करना, नवोन्मेष व शोध और विकास आदि शामिल हैं।

मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा, “हमारी नीतियां ‘राष्ट्र प्रथम’ के नजरिये को मजबूती देने वाली होनी चाहिए। हमारा ध्यान किसानों की आय दोगुनी करने, स्वस्थ भारत, सुशासन, युवाओं के लिये अवसर, सभी के लिये शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और समावेशी विकास पर होना चाहिए।”

राज्यपाल ने कहा, “हम अपना रुख खर्च केंद्रित बजट से परिणाम केंद्रित बजट की तरफ कर रहे हैं। हम राज्य के लोगों के फायदे के लिये सभी केंद्रीय योजनाओं को आत्मसात कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Governor addresses budget session of Arunachal Pradesh Legislative Assembly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे