राज्यपाल ने तृणमूल कांग्रेस के मंत्री राजीव बनर्जी का मंत्रिपरिषद से इस्तीफा मंजूर किया

By भाषा | Updated: January 22, 2021 20:25 IST2021-01-22T20:25:46+5:302021-01-22T20:25:46+5:30

Governor accepts resignation of Trinamool Congress Minister Rajiv Banerjee from Council of Ministers | राज्यपाल ने तृणमूल कांग्रेस के मंत्री राजीव बनर्जी का मंत्रिपरिषद से इस्तीफा मंजूर किया

राज्यपाल ने तृणमूल कांग्रेस के मंत्री राजीव बनर्जी का मंत्रिपरिषद से इस्तीफा मंजूर किया

कोलकाता, 22 जनवरी तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव बनर्जी द्वारा मंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सिफारिश को स्वीकार करते हुए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से उन्हें मंत्रिपरिषद से हटा दिया।

आधिकारिक पत्र में राज्यपाल ने यह भी कहा है कि राजीव बनर्जी को ‘‘मंत्रिपरिषद से तत्काल हटाने के’’ मुख्यमंत्री की सलाह के मद्देनजर वह तत्काल प्रभाव से मंत्री पद से हटाए जाते हैं।

धनखड़ ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री की सिफारिश पर मंत्री का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से मंजूर कर लिया गया है।

राज्य सचिवालय से शाम को जारी बयान के अनुसार, ‘‘मुख्यमंत्री ने आज 22 जनवरी, 2021 को राज्यपाल से सिफारिश किया कि पश्चिम बंगाल सरकार में वन विभाग के मंत्री राजीव बनर्जी को तत्काल मंत्रिपरिषद से हटाया जाए।’’

बयान के अनुसार, ‘‘राज्यपाल ने सिफारिश स्वीकार कर ली है और राजीव बनर्जी तत्काल प्रभाव से मंत्रिपरिषद के सदस्य नहीं रहेंगे।’’

आज दिन में राज्यपाल धनखड़ से मिलकर बनर्जी ने ममता बनर्जी कैबिनेट से अपना इस्तीफा सौंपा था।

धनखड़ ने ट्वीट किया है, ‘‘ममता बनर्जी की सिफारिश पर मैं संविधान प्रदत अधिकारों के तहत पश्चिम बंगाल के वन मंत्री राजीब बनर्जी की इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार करता हूं। वन मंत्रालय का प्रभार अब मुख्यमंत्री के पास रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Governor accepts resignation of Trinamool Congress Minister Rajiv Banerjee from Council of Ministers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे