कोविड की बूस्टर खुराक की जरूरत पर विचार कर रहे सरकार के वैज्ञानिक समूह

By भाषा | Updated: December 24, 2021 20:18 IST2021-12-24T20:18:30+5:302021-12-24T20:18:30+5:30

Government's scientific group considering the need for a booster dose of Kovid | कोविड की बूस्टर खुराक की जरूरत पर विचार कर रहे सरकार के वैज्ञानिक समूह

कोविड की बूस्टर खुराक की जरूरत पर विचार कर रहे सरकार के वैज्ञानिक समूह

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर सरकार के वैज्ञानिक समूह कोविड-19 टीके की बूस्टर खुराक की आवश्यकता पर विचार कर रहे हैं और वे भारत के साथ ही दुनिया भर के सभी आंकड़ों की समीक्षा कर रहे हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक बलराम भार्गव ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बूस्टर खुराक के विभिन्न पहलुओं पर गौर किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि एक कोविड कामकाजी समूह है जिसने इस संबंध में कई बार चर्चा की है। उन्होंने कहा, "... विचार-विमर्श चल रहा है और हम दुनिया भर के साथ ही भारत के सभी वैज्ञानिक आंकड़ों की समीक्षा कर रहे हैं। हम विचार-विमर्श कर रहे हैं और अपनी नीति तैयार कर रहे हैं।"

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि सरकार ने इस संबंध में स्थिति को स्पष्ट किया है कि अतिरिक्त खुराक के समय और टीकाकरण की उम्र कम करने के संबंध में विज्ञान और वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर निर्णय लिया जाएगा।

भूषण ने कहा, "इसलिए हमारा रुख वही है। और जब हम विज्ञान और वैज्ञानिक साक्ष्य कहते हैं, तो मैंने विज्ञान और वैज्ञानिक साक्ष्य के कुछ पहलुओं का उल्लेख किया था। एक पहलू एंटीबॉडी और उनके व्यवहार से संबंधित है। दूसरा पहलू ‘टी-कोशिकाओं’ और उनके व्यवहार से संबंधित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government's scientific group considering the need for a booster dose of Kovid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे