सरकार का इकबाल खत्म, अपराधियों का बढ़ा हौंसला: पूनियां
By भाषा | Updated: July 10, 2021 20:24 IST2021-07-10T20:24:03+5:302021-07-10T20:24:03+5:30

सरकार का इकबाल खत्म, अपराधियों का बढ़ा हौंसला: पूनियां
जयपुर, 10 जुलाई भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर शनिवार को एक बार फिर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है जबकि अपराधियों का हौसला बढ़ा है।
पूनियां ने एक बयान में आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शासन में पूरे राज्य में बहन-बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं और गहलोत बतौर मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री सुरक्षा देने में विफल हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि उदयपुर, अलवर, जयपुर सहित राज्य के विभिन्न जिलों में आए दिन दुष्कर्म तथा सामूहिक बलात्कार के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन ऐसे मामलों को रोकने के लिये सरकार के पास कोई ठोस कार्ययोजना नहीं है।
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस सरकार के अब तक के कार्यकाल में 5 लाख 28 हजार से अधिक आपराधिक घटनायें व जून में 17 हजार से अधिक घटनायें ये साबित करती हैं कि सरकार का इकबाल पूरी तरह खत्म हो चुका है और अपराधियों का हौसला तेजी से बढ़ रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।