बाड़मेर बस हादसे में बचाव कार्य में मदद करने वालों को सम्मानित करेगी सरकार: गहलोत

By भाषा | Updated: November 11, 2021 23:05 IST2021-11-11T23:05:57+5:302021-11-11T23:05:57+5:30

Government will honor those who helped in rescue work in Barmer bus accident: Gehlot | बाड़मेर बस हादसे में बचाव कार्य में मदद करने वालों को सम्मानित करेगी सरकार: गहलोत

बाड़मेर बस हादसे में बचाव कार्य में मदद करने वालों को सम्मानित करेगी सरकार: गहलोत

जयपुर, 11 नवंबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर सड़क दुर्घटना में अपनी जान की परवाह किए बिना अन्य लोगों का जीवन बचाने वाले स्थानीय लोगों को जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर सम्मानित करने के लिए प्रशासन को बृहस्पतिवार को निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि बाड़मेर जिले में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई थी और 38 अन्य लोग घायल हो गये थे। भांडियावास गांव के पास एक बस एवं एक ट्रक की आमने सामने की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई थी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘बुधवार को बाड़मेर में हुई बस-ट्रक दुर्घटना एक भीषण हादसा था, जिसमें 12 लोगों की जान चली गई। मैं इन सभी (मृतकों) के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस दुर्घटना में कई स्थानीय लोगों ने अपनी जान पर खेलते हुए अन्य लोगों की जान बचाई। ये सभी धन्यवाद के पात्र हैं।’’

गहलोत ने प्रशासन को बचाव अभियान में मदद करने वाले इन सभी लोगों को जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर सम्मानित किए जाने का निर्देश दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government will honor those who helped in rescue work in Barmer bus accident: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे