आरक्षण मामले में कानून और संविधान के दायरे में जो संभव होगा, वह करेगी सरकार: येदियुरप्पा

By भाषा | Updated: February 10, 2021 16:34 IST2021-02-10T16:34:23+5:302021-02-10T16:34:23+5:30

Government will do whatever is possible in the matter of law and constitution in reservation case: Yeddyurappa | आरक्षण मामले में कानून और संविधान के दायरे में जो संभव होगा, वह करेगी सरकार: येदियुरप्पा

आरक्षण मामले में कानून और संविधान के दायरे में जो संभव होगा, वह करेगी सरकार: येदियुरप्पा

बेंगलुरु, 10 फरवरी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने राज्य के विभिन्न समुदायों की ओर से उठाई जा रही आरक्षण की मांग के बीच बुधवार को कहा कि उनकी सरकार कानून और संविधान के दायरे में रहकर जो भी संभव होगा, वह करेगी।

मुख्यमंत्री ने यहां पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा, ''हम संविधान और कानून के दायरे में रहकर ईमानदारी से हर संभव प्रयास करेंगे। देश के दूसरे राज्यों में जो हुआ है, वो मैं यहां कर सकता हूं।''

मुख्यमंत्री ने कहा कि मामले पर चर्चा की जा रही है। कानूनी विशेषज्ञों, महाधिवक्ता और अन्य महत्वपूर्ण लोगों के साथ विचार-विमर्श के बाद सरकार जो भी संभव होगा, वह करेगी।

कर्नाटक में पंचमासाली लिंगायत, कुरूबा और वाल्मिकी समुदायों के आरक्षण की समीक्षा की मांग उठ रही है।

पंचमासाली समुदाय 2ए श्रेणी का दर्जा देने की तो वहीं कुरूबा समुदाय अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग कर रहा है।

वाल्मिकी समुदाय की भी मांग है कि अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षण को तीन से बढ़ाकर 7.5 प्रतिशत किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government will do whatever is possible in the matter of law and constitution in reservation case: Yeddyurappa

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे