कोविशील्ड और कोवैक्सीन की खरीद अब नई कीमत पर, केंद्र सरकार इस दर से खरीद रही कोविड टीका

By वैशाली कुमारी | Updated: July 17, 2021 11:10 IST2021-07-17T11:10:07+5:302021-07-17T11:10:44+5:30

कोवैक्सीन की खुराक के लिए 225 रुपये के संशोधित मूल्य पर उपलब्ध होगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हम 31 जुलाई तक 50 करोड़ टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने की राह पर हैं।

Government will buy covishield Vaccine at a new price of Rs 215 and Covaccine at Rs 225 | कोविशील्ड और कोवैक्सीन की खरीद अब नई कीमत पर, केंद्र सरकार इस दर से खरीद रही कोविड टीका

केंद्र सरकार ने नया आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब कोविशील्ड के लिए 215 रुपये और कोवैक्सिन की खुराक के लिए 225 रुपये के संशोधित मूल्य पर उपलब्ध होगी।

Highlightsशुक्रवार रात 10 बजे तक देशभर में करीब 40 करोड़ डोज लगाई गईसरकार ने संकेत दिया था कि वह 21 जून से बदली हुई खरीद योजना के लागू होने के बाद टीके की कीमतों में संशोधन करेगीनई दर के अनुसार कोविशील्ड को सरकार अब 215 रुपये और कोवैक्सीन को 225 रुपये में खरीद रही है

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन की खरीद के लिए संशोधित मूल्यों पर आदेश जारी किए हैं। नए बदलाव के तहत सरकरा अब प्रति डोज कोविशील्ड 215 रुपये में और कोवैक्सीन 225 रुपये में खरीद रही है। केंद्र पहले 150 रुपये प्रति खुराक पर टीके खरीद रही थी। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार एक आधिकारिक सूत्र के हवाले से ये जानकारी सामने आई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "हम 31 जुलाई तक 50 करोड़ टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने की राह पर हैं। टीकाकरण की यह रफ्तार इस साल के अंत तक हमारे लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण होगा।" 

इस बीच शुक्रवार रात 10 बजे तक देशभर में करीब 40 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। केंद्र ने जुलाई के लिए 13.5 करोड़ और खुराक की उपलब्धता का संकेत दिया है। सरकारी खरीद के लिए 66 करोड़ खुराक के एक नए आदेश के साथ-साथ केंद्र द्वारा पहले से ही कोविड वैक्सीन की 30 करोड़ खुराक आरक्षित करने के लिए अतिरिक्त अग्रिम भुगतान से आपूर्ति को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

बता दें कि सरकार ने संकेत दिया था कि वह 21 जून से बदली हुई योजना के लागू होने के बाद टीके की कीमतों में संशोधन करेगा। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, “लॉजिस्टिक प्रबंधन को क्षेत्र स्तर पर उत्पादन और उपलब्धता से जोड़ना है, और जब इस समय हर राज्य को अधिक वैक्सीन खुराक की जरूरत है, तो ऐसे समय में केन्द्र अधिक से अधिक टीके उप्लब्ध करवाने के प्रयास में है। प्रत्येक राज्य को लगभग 75% खुराक मुफ्त उपलब्ध करवाने की योजना पर भी काम कर रही है "। 

साथ ही देश में मॉडर्ना वैक्सीन की उपलब्धता पर सरकार ने कहा है कि अभी इस संबंध में बातचीत चल रही है।

Web Title: Government will buy covishield Vaccine at a new price of Rs 215 and Covaccine at Rs 225

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे