Breaking News: लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरावने होंगे अगले आर्मी चीफ, जनरल बिपिन रावत का कार्यकाल 31 दिसंबर को होगा समाप्त

By ज्ञानेश चौहान | Published: December 16, 2019 11:58 PM2019-12-16T23:58:27+5:302019-12-16T23:58:27+5:30

लेफ्टिनेंट जनरल नरावने वर्तमान में सेनाध्यक्ष "वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ" हैं। नरावने और स्वतंत्रत भारत के के 28 वें सेना प्रमुख होंगे।

Government today appointed Lt Gen Manoj Mukund Naravane as the next Army chief | Breaking News: लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरावने होंगे अगले आर्मी चीफ, जनरल बिपिन रावत का कार्यकाल 31 दिसंबर को होगा समाप्त

Breaking News: लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नरवाना होंगे अगले आर्मी चीफ, जनरल बिपिन रावत का कार्यकाल 31 दिसंबर को होगा समाप्त

सरकार ने विजय दिवस के मौके पर सोमवार को जनरल लेफ्टिनेंट जनरल मुकुंद नरावने को अगला सेना प्रमुख नियुक्त कर दिया है। इससे पहले यह पद जनरल बिपिन रावत का था, जिनका कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त होने वाला है। 

लेफ्टिनेंट जनरल नरावने वर्तमान में सेनाध्यक्ष "वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ" हैं। नरावने स्वतंत्र भारत के 28वें सेना प्रमुख होंगे। नरावने की नियुक्ति के साथ, वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह सहित सभी तीन सेवा प्रमुख राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 56 वें पाठ्यक्रम से होंगे।




नरावने 31 दिसंबर को सेनाध्यक्ष के रूप में पदभार संभालेंगे। उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब भारत और पाकिस्तान आतंकवादी गतिविधियों के माध्यम से इस्लामाबाद द्वारा उकसाने के कारण तनाव में हैं। नरावने एक सिख लाइट इन्फैंट्री अधिकारी भी रह चुके हैं। वे दिल्ली जाने से पहले कोलकाता में पूर्वी कमान के प्रमुख थे और पूर्वी सीमा पर हाल ही में किए गए प्रमुख अभ्यासों के पीछे उन्हीं का दिमाग था।

जून 1980 में 7वीं सिख लाइट इन्फैंट्री में नियुक्त, लेफ्टिनेंट जनरल नरवाना को कश्मीर और पूर्वोत्तर भारत में काउंटर-इंसर्जेंसी ऑपरेशंस का व्यापक अनुभव है। उन्होंने जम्मू और कश्मीर में एक राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन की कमान संभाली और एक मेजर जनरल के रूप में असम राइफल्स के इंस्पेक्टर जनरल थे। 

नरावने अन्य कमांड अपॉइंटमेंट के लिए बाहर जाने से पहले दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर थे। लेफ्टिनेंट जनरल नरवाना की शादी वीणा नरावने से हुई, उनकी दो बेटियां हैं।

 

Web Title: Government today appointed Lt Gen Manoj Mukund Naravane as the next Army chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे