अड़ियल रवैया छोड़कर ‘काले कानूनों’ को वापस ले सरकार: कांग्रेस

By भाषा | Updated: January 2, 2021 19:17 IST2021-01-02T19:17:07+5:302021-01-02T19:17:07+5:30

Government to withdraw obstinacy and withdraw 'black laws': Congress | अड़ियल रवैया छोड़कर ‘काले कानूनों’ को वापस ले सरकार: कांग्रेस

अड़ियल रवैया छोड़कर ‘काले कानूनों’ को वापस ले सरकार: कांग्रेस

नयी दिल्ली, दो जनवरी कांग्रेस ने शनिवार को सरकार पर किसानों के प्रति ‘निष्ठुर’ होने का आरोप लगाया और कहा कि उसे अपना ‘अड़ियल रवैया’ छोड़कर तीनों ‘काले कानूनों’ को वापस लेना चाहिए।

पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट किया, ‘‘सर्द मौसम में दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसान भाइयों की मौत की खबरें विचलित करने वाली हैं। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, अभी तक 57 किसानों की जान जा चुकी है और सैकड़ों बीमार हैं। महीने भर से अपनी जायज मांगों के लिए बैठे किसानों की बातें न मानकर सरकार घोर असंवेदनशीलता का परिचय दे रही है।’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा, ‘‘सरकार को चाहिए कि वह कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए सहमत हो और उसे निरस्त करे। किसी भी नए कानून में किसान समुदाय की जरूरतों और इच्छाओं को ध्यान में रखा जाना चाहिए।’’

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘करनाल(हरियाणा) से संत बाबा राम सिंह व फाजिल्का(पंजाब) से अमरजीत सिंह के बाद बिलासपुर(उत्तराखण्ड) के किसान कश्मीर सिंह द्वारा किसान आंदोलन में प्राणों की आहुति के समाचार से मन बेहद व्यथित है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘निष्ठुर सरकार को अपना अड़ियल रवैया छोड़ते हुए 3 काले कानूनों को तुरंत वापस लेना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government to withdraw obstinacy and withdraw 'black laws': Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे