महंगाई कम करे सरकार, नहीं तो सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस : प्रवक्ता
By भाषा | Updated: June 13, 2021 17:51 IST2021-06-13T17:51:39+5:302021-06-13T17:51:39+5:30

महंगाई कम करे सरकार, नहीं तो सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस : प्रवक्ता
लखनऊ, 13 जून कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई के लिए भाजपा सरकार के खराब प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए रविवार को कहा कि सरकार अगर महंगाई कम करने के लिए फौरन कदम नहीं उठाती है तो पार्टी कार्यकर्ताओं को मजबूरन सड़कों पर उतरना पड़ेगा।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता डॉक्टर हिलाल अहमद ने यहां एक बयान में आरोप लगाया, "आर्थिक व्यवस्था का ऐसा कुप्रबन्धन उत्तर प्रदेश की जनता आजादी के बाद से पहली बार झेल रही है। लगातार बढ़ते हुए डीजल एवं पेट्रोल के दामों ने जनता की कमर पहले ही तोड़ रखी थी। अब खाद्य पदार्थो के आसमान छूते हुए मूल्यों ने गरीब जनता के मुँह से निवाला भी छीन लिया है।"
उन्होंने सरकार से मांग की कि वह बढ़ती हुई महंगाई पर तुरन्त लगाम लगाये तथा गरीबों के खातों में कम से कम छह हजार रुपये प्रतिमाह डाले। यदि सरकार ने महंगाई को कम करने के लिए तुरंत कदम नहीं उठाये तो कांग्रेस एक बार फिर जनता की आवाज बनकर बढ़ती हुई महंगाई के विरूद्ध सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होगी।
अहमद ने आरोप लगाया कि सरकार महंगाई की ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रही है। भाजपा अपनी पूरी ताकत मुख्यमंत्री बनाने और हटाने में लगा रही है। प्रदेश की जनता को महंगाई डायन के सुपुर्द कर सरकार में मलाईदार पदों को प्राप्त करने की भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में होड़ लगी है। जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।