जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार से खुलेंगे सरकारी कार्यालय, आमजनों को नमाज बाद मिल सकती है प्रतिबंधों में ढील

By भाषा | Published: August 16, 2019 05:57 AM2019-08-16T05:57:54+5:302019-08-16T05:57:54+5:30

जम्मू-कश्मीर सरकार का सचिवालय और अन्य कार्यालय शुक्रवार से काम करना आरंभ कर देंगे जबकि आमजन पर लगे प्रतिबंधों में ढील नमाज के बाद की स्थिति पर निर्भर करेगी।

Government offices to open in Jammu and Kashmir from Friday, public can get restrictions after prayers | जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार से खुलेंगे सरकारी कार्यालय, आमजनों को नमाज बाद मिल सकती है प्रतिबंधों में ढील

जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार से खुलेंगे सरकारी कार्यालय, आमजनों को नमाज बाद मिल सकती है प्रतिबंधों में ढील

Highlights सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद सरकारी सचिवालय एवं अन्य कार्यालयों में सामान्य कामकाज बहाल किए जाने का निर्देश दिया। स्वतंत्रता दिवस का उत्सव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।

श्रीनगर, 15 अगस्तः जम्मू-कश्मीर सरकार का सचिवालय और अन्य कार्यालय शुक्रवार से काम करना आरंभ कर देंगे जबकि आमजन पर लगे प्रतिबंधों में ढील नमाज के बाद की स्थिति पर निर्भर करेगी। राजभवन के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राज्य में बृहस्पतिवार शाम सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के बाद सरकारी सचिवालय एवं अन्य कार्यालयों में सामान्य कामकाज बहाल किए जाने का निर्देश दिया। प्रवक्ता ने बताया कि सरकार जुम्मे की नमाज के दौरान हालात पर नजर रखेगी और इसी के आधार पर आम लोगों के लिए भी प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार किया जाएगा।

कश्मीर घाटी में स्वतंत्रता दिवस का उत्सव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना की खबर नहीं है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। जम्मू-कश्मीर प्रशासन के मुख्य सचिव रोहित कंसल ने यह भी बताया कि बृहस्पतिवार को रात्रिकाल का पहला विमान 150 यात्रियों को लेकर रवाना होगा। उन्होंने संवाददाताओं से बताया, ‘‘ स्वतंत्रता दिवस का उत्सव शांतिपूर्ण रहा और घाटी में कोई अप्रिय घटना दर्ज नहीं की गई।’’

नदर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को जवानों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया और उन्हें हर प्रकार की सुरक्षा चुनौती से निपटने के लिए सतर्क रहने को कहा। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने चिनार कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल के जे एस ढिल्लों के साथ कुपवाड़ा का दौरा किया। प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने जवानों से बातचीत की और उन्हें घुसपैठ विरोधी हालिया अभियानों की जानकारी दी गई। लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने शौर्य पुरस्कार विजेताओं को बधाई भी दी।

Web Title: Government offices to open in Jammu and Kashmir from Friday, public can get restrictions after prayers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे