पुडुचेरी की सरकार बिजली वितरण के निजीकरण के खिलाफ : मुख्यमंत्री
By भाषा | Updated: December 5, 2020 19:41 IST2020-12-05T19:41:11+5:302020-12-05T19:41:11+5:30

पुडुचेरी की सरकार बिजली वितरण के निजीकरण के खिलाफ : मुख्यमंत्री
पुडुचेरी, पांच दिसंबर पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार बिजली वितरण व्यवस्था का निजीकरण करने के केंद्र सरकार के कदम के खिलाफ है ।
मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘पुडुचेरी में बिजली वितरण का निजीकरण करने के केंद्र सरकार का मौजूदा प्रस्ताव स्वीकार्य नहीं है । केंद्र के इस कदम को रोकने के लिये हम अदालत का रूख करेंगे ।’’
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले उन्हें केंद्र का एक पत्र मिला है जिसमें सरकार से बिजली वितरण का निजीकरण किये जाने का आग्रह किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैने विधानसभा में और विधानसभा के बाहर यह स्पष्ट कर दिया है कि बिजली वितरण को कभी भी निजी क्षेत्रों में नहीं सौंपा जायेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।