शहीद सैनिकों की पत्नी और संतान को रोजगार देने की महाराष्ट्र सरकार की योजना

By भाषा | Published: December 12, 2020 07:14 PM2020-12-12T19:14:29+5:302020-12-12T19:14:29+5:30

Government of Maharashtra plans to provide employment to the wife and children of martyred soldiers | शहीद सैनिकों की पत्नी और संतान को रोजगार देने की महाराष्ट्र सरकार की योजना

शहीद सैनिकों की पत्नी और संतान को रोजगार देने की महाराष्ट्र सरकार की योजना

मुंबई, 12 दिसंबर महाराष्ट्र के पूर्व सैनिक कल्याण मंत्री सतेज पाटिल ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों की पत्नी और संतान को रोजगार उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है।

राज्य में नक्सली हमलों में पुलिसकर्मियों के मारे जाने पर उनके परिजन को रोजगार उपलब्ध कराने की तर्ज पर यह होगा।

शहीद सैनिकों के परिजन को भत्ते एवं अन्य सुविधाएं देने पर चर्चा करने के लिए हुई एक बैठक में पटेल ने कहा कि जिलाधिकारियों से कहा गया है कि वे पूर्व सैनिकों के परिजन को भूमि आवंटित करेंगे और इस पर तीन महीने में रिपोर्ट सौंपी जाए।

मंत्री ने कहा कि पूर्व सैनिकों के लिए एक वेबसाइट भी शुरू करने का बैठक में निर्णय लिया गया, ताकि इसके माध्यम से उनके मुद्दों का निवारण किया जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government of Maharashtra plans to provide employment to the wife and children of martyred soldiers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे