सरकारी नौकरीः रहिए तैयार, ओडिशा पुलिस में बंपर जॉब?, 12,000 पदों पर बहाली जल्द, सीएम मोहन चरण माझी का ऐलान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 10, 2025 14:59 IST2025-04-10T14:59:04+5:302025-04-10T14:59:58+5:30

Government job:  3,003 पद ओडिशा स्पेशल स्ट्राइकिंग बल (ओएसएसएफ) में, 3,000 पद ओडिशा औद्योगिक सुरक्षा बल (ओआईएसएफ) में, 2,000 यातायात कर्मी, 5,000 होम गार्ड, 267 लोक अभियोजन निदेशालय में और 254 पद राज्य फॉरेंसिक विज्ञान विभाग में भरे जाएंगे।

Government job Recruitment on 12,000 posts soon Be ready bumper job in Odisha Police announcement CM Mohan Charan Majhi | सरकारी नौकरीः रहिए तैयार, ओडिशा पुलिस में बंपर जॉब?, 12,000 पदों पर बहाली जल्द, सीएम मोहन चरण माझी का ऐलान

file photo

Highlightsकानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है।महिलाओं के खिलाफ बढते अपराध को लेकर सरकार पर हमलावर है।95,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

भुवनेश्वरः ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने ऐलान किया कि राज्य सरकार पुलिस विभाग में 12,000 से अधिक रिक्त पदों को जल्द भरेगी। माझी ने यह घोषणा दिल्ली से लौटने के बाद बुधवार को की, जहां उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और दो दिवसीय निवेशक सम्मेलन की मेजबानी की। मुख्यमंत्री ने बताया कि शाह के साथ बैठक में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (बीएनए) को राज्य में लागू करने पर चर्चा हुई। उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में साइबर अपराध के बढ़ते मामलों को लेकर भी चर्चा हुई।

उन्होंने शाह को बताया कि इस खतरे से निपटने के लिए राज्य में 20 नये साइबर पुलिस थाने बनाए जाएंगे और सभी थाने में क्राइम सीन अधिकारी का पद सृजित किया जाएगा। माझी ने बताया कि गृह मंत्री ने राज्य सरकार को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार गृह विभाग में रिक्त 12,000 पदों को जल्द ही भरेगी जिससे राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री के अनुसार, इनमें से 3,003 पद ओडिशा स्पेशल स्ट्राइकिंग बल (ओएसएसएफ) में, 3,000 पद ओडिशा औद्योगिक सुरक्षा बल (ओआईएसएफ) में, 2,000 यातायात कर्मी, 5,000 होम गार्ड, 267 लोक अभियोजन निदेशालय में और 254 पद राज्य फॉरेंसिक विज्ञान विभाग में भरे जाएंगे। यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब विपक्ष पिछले साल जून में ओडिशा में भाजपा के सत्ता में आने के बाद महिलाओं के खिलाफ बढते अपराध को लेकर सरकार पर हमलावर है।

उसका आरोप है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ रही है। दिल्ली में हुए निवेशक सम्मेलन में राज्य सरकार ने 13 सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए और 1.03 लाख करोङ रुपये के 15 निवेश प्रस्ताव प्राप्त किए हैं, जिससे 95,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

Web Title: Government job Recruitment on 12,000 posts soon Be ready bumper job in Odisha Police announcement CM Mohan Charan Majhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे