सरकार किसानो की आय दुगुनी करने पर कार्य कर रही है: पटेल

By भाषा | Updated: December 22, 2021 22:30 IST2021-12-22T22:30:01+5:302021-12-22T22:30:01+5:30

Government is working on doubling the income of farmers: Patel | सरकार किसानो की आय दुगुनी करने पर कार्य कर रही है: पटेल

सरकार किसानो की आय दुगुनी करने पर कार्य कर रही है: पटेल

मेरठ ,22 दिसम्बर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बुधवार को कहा कि सरकार किसानो की आय दुगुनी करने पर कार्य कर रही है।

यहां सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के चतुर्दश दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति पटेल ने कहा कि कृषि विज्ञान हमारी कृषि प्रणाली और अर्थव्यवस्था की रीढ़ है तथा कृषि शिक्षा के अंतर्गत विश्वविद्यालय स्तर पर उद्यमिता विकास कर छात्रों को विभिन्न प्रशिक्षणों के द्वारा स्वावलंबी बनाया जा रहा है जिससे छात्र शिक्षा पूर्ण करने के बाद नौकरी करने वाले ना बनकर, नौकरी देने का काम कर पाए।

उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि के योगदान को और अधिक कैसे प्रभावी बनाया जाए इस विषय पर आप सभी नौजवानों को सोचना होगा, पिछले कुछ वर्षों में भारत में ऐसे एग्रीटेक स्टार्ट अप की संख्या में वृद्धि देखी गई है जो न केवल तकनीकी को और सुदृढ बना रहे हैं बल्कि किसान को अपने जीवन को बेहतर बनाने में भी मदद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि खेत में जो किसान काम करते हैं वे भी वैज्ञानिक हैं, उनके अनुभव आधारित ज्ञान का लाभ कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को उनके पास जाकर लेना चाहिए। उन्होने कहा कि उन्होने यह देखा है कि बहुत से किसानों ने अपने अनुभव और परंपरा के ज्ञान से ऐसे-ऐसे उन्नत बीज तैयार किए हैं जिनसे बेहतरीन फसलें मिल सकती हैं।

पटेल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन से ही स्वरोजगार के गुर सिखाए जाने की व्यवस्था स्टार्टअप नीति में की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार कृषि शिक्षा पर जोर दे रही है जिससे कि कृषि किसानों की आय दोगुनी करने में अपना वांछित योगदान कर सके।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय द्वारा 275 डिग्रियां एवं सात मेडल प्रदान किये गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government is working on doubling the income of farmers: Patel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे