लाइव न्यूज़ :

सरकार ने मुझे पद्मश्री सम्मान दिया, यह गौमाता का, गौभक्तों का और देशवासियों का सम्मान हैः रमजान खान

By भाषा | Updated: January 29, 2020 12:24 IST

कृष्ण और गाय पर भक्ति गीत गाने वाले राजस्थान के मशहूर भजन गायक रमजान खान ने कहा ,‘‘सरकार ने मुझे जो सम्मान दिया, यह गौमाता का, गौभक्तों का और देशवासियों का सम्मान है। यह सम्मान मुझे गौसेवा के कारण मिला। हर व्यक्ति को गौसेवा करनी चाहिये।’’

Open in App
ठळक मुद्देमुन्ना मास्टर के नाम से लोकप्रिय खान ने कहा ,‘यह जीवन की महत्वपूर्ण उपलब्धि है।हमें कोई आभास ही नहीं था और ना इसके लिये कोई प्रयास किया था।

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्कृत निकाय में नियुक्ति को लेकर मचे विवाद के केंद्र में रहे प्रोफेसर फिरोज खान के पिता भजन गायक रमजान खान उर्फ मुन्ना मास्टर ने पद्मश्री सम्मान को गौसेवा का फ़ल बताया है।

कृष्ण और गाय पर भक्ति गीत गाने वाले राजस्थान के मशहूर भजन गायक रमजान खान ने कहा ,‘‘सरकार ने मुझे जो सम्मान दिया, यह गौमाता का, गौभक्तों का और देशवासियों का सम्मान है। यह सम्मान मुझे गौसेवा के कारण मिला। हर व्यक्ति को गौसेवा करनी चाहिये।’’

मुन्ना मास्टर के नाम से लोकप्रिय खान ने कहा ,‘यह जीवन की महत्वपूर्ण उपलब्धि है। मेरे लिये, परिवार के लिये, दोस्तों के लिये। हमें कोई आभास ही नहीं था और ना इसके लिये कोई प्रयास किया था। ऐसा कभी विचार भी नहीं आया कि ऐसा कोई सम्मान मिलना चाहिये। ज्यादा से ज्यादा तहसील स्तर का सम्मान मिल सकता था।’ 

उन्होंने फिरोज के मामले को अतीत की बात बताते हुए कहा कि शुरुआत में वह दुखी थे लेकिन उनकी आस्था कभी कम नहीं हुई। उन्होंने कहा ,‘मैं फिरोज के मामले में शुरू में आहत हो गया था और कह दिया था कि इसे मैंने संस्कृत क्यों पढ़ाई। वह मामला एक आघात की तरह था और मैंने कुंठित होकर कह दिया था। लेकिन बाद में मुझे पश्चाताप हुआ कि संस्कृत के लिये मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिये था।’

खान ने कहा ,‘‘मैं संस्कृत और मंदिर से जुड़ा हूं। मैंने पूरी तरह से भारतीय संस्कृति को आत्मसात किया है। मैंने कालिदास , बाणभट्ट के ग्रंथ पढे़ तो बड़ी खुशी हुई। यह अद्भुत और विलक्षण ज्ञान था। मैंने बच्चों का भी वहीं दाखिला कराया। उन्होंने भी संस्कृत पढ़ी।’’

यह पूछने पर कि इस सम्मान से क्या अब उन जख्मों पर मरहम लगेगा, खान ने कहा ,‘‘मुझे उस समय भी इतना बड़ा विषाद नहीं था। यह सब चलता रहता है। हम आस्थावान आदमी हैं। हमेशा ईश्वर और गौमाता पर भरोसा किया और समस्या का स्वत: ही समाधान हो गया।’’

भजन गायकी की शुरुआत के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘यह हमारा पारंपरिक काम है । मेरे पिता बहुत अच्छे संगीतकार और साहित्य के ज्ञाता थे । वह तुलसी की विनयपत्रिका और सूरदास के सूर सागर के भजन गाते थे । वह संगीत के विशारद थे और मैं उनके साथ बचपन से गाता था। मुझे भी सारे भजन याद हो गए।’’

खान ने कहा कि मंदिर से जुड़े रहने के कारण गौसेवा के संस्कार स्वत: ही मिले। यह पूछने पर कि इस राह में कोई मजहबी दिक्कत नहीं आई, उन्होंने ना में जवाब दिया। उन्होंने कहा ,‘मेरे पिता भी तो भजन गाते थे। परेशानी तो तब होती जब मेरे पिता ऐसे नहीं होते और मुझे रोकते। समाज में भी ऐसा कुछ नहीं है। कितने ही मुसलमान कलाकारों ने भजन गाये हैं, मैं कोई अकेला नहीं हूं।’’

देश के मौजूदा माहौल के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ऐसा कोई माध्यम होना चाहिये कि हर धर्म का व्यक्ति एक जगह आये और विचारों का आदान प्रदान करे। आपसी सद्भाव स्थापित हो ताकि गंगा जमुनी संस्कृति सिर्फ बोलने भर की नहीं रहे।’’

सम्मान से जीवन में आये बदलाव के बारे में पूछने पर खान ने कहा कि वह अपने काम में सतत लगे रहेंगे। उन्होंने कहा ,‘‘आगे भी गौसेवा करते रहना चाहता हूं। निरंतर जागरूकता फैलाता रहूंगा। गोहत्या पर रोक के लिये प्रयास जारी रहेंगे और लोगों को प्रेरित करते रहेंगे।’’ 

टॅग्स :राजस्थाननरेंद्र मोदीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेसबनारस हिंदू विश्वविद्यालय
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें