कोरोना प्रबंधन में सरकार विफल, समाजवादी कार्यकर्ता पीड़ितों की मदद करें : अखिलेश

By भाषा | Updated: May 7, 2021 18:41 IST2021-05-07T18:41:55+5:302021-05-07T18:41:55+5:30

Government failed in Corona management, socialist activists help victims: Akhilesh | कोरोना प्रबंधन में सरकार विफल, समाजवादी कार्यकर्ता पीड़ितों की मदद करें : अखिलेश

कोरोना प्रबंधन में सरकार विफल, समाजवादी कार्यकर्ता पीड़ितों की मदद करें : अखिलेश

लखनऊ, सात मई समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर कोरोना प्रबंधन और नियंत्रण में पूरी तरह विफल हो जाने का आरोप लगाते हुए समाजवादी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों तथा नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वे अपने आप को सुरक्षित रखते हुए अपने गांव, आसपास की जनता की भरपूर सहायता का संकल्प लें और यथासंभव मदद करें।

अखिलेश ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा, ‘‘आज के हालात में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और अब शहरों, महानगरों के बाद ग्रामीण क्षेत्रों तक इसका विस्तार हो गया है, गांवों में तो स्वास्थ्य सेवायें नहीं के बराबर हैं और वहां संक्रमितों की जांच ही नहीं हो रही है, और उपचार तो दूर की बात है।’’

यादव ने कहा, ''यह बात जगजाहिर हो गई है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के कुप्रबंधन तथा भ्रष्टाचार ने स्वास्थ्य सेवाओं को बर्बाद कर दिया है और दिन प्रतिदिन हालत बिगड़ती जा रही है।''

उन्होंने दावा किया, ''कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या न कम हो रही है और न मौतों का सिलसिला थम रहा है, ऑक्सीजन की कमी से उखड़ती सांसों के दौर में भी भाजपा सरकार संवेदनशून्य बनी हुई है।''

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चाहे जो दावे करें हकीकत में कोरोना के मरीज अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं और एम्बुलेंस में या स्ट्रेचर में इलाज तथा ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दवाएं, इंजेक्शन, सर्जिकल उपकरण, बाजार से गायब हैं और इनकी कालाबाजारी को सरकार रोकने में अक्षम है तथा समाजवादी पार्टी ने अपनी सरकार के समय में जो स्वास्थ्य सेवाएं शुरू की थी, उन्हें भाजपा सरकार ने आते ही बर्बाद कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government failed in Corona management, socialist activists help victims: Akhilesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे