केरल में सरकारी चिकित्सक वेतन कटौती के खिलाफ चार अक्टूबर से विरोध करेंगे
By भाषा | Updated: October 3, 2021 20:22 IST2021-10-03T20:22:36+5:302021-10-03T20:22:36+5:30

केरल में सरकारी चिकित्सक वेतन कटौती के खिलाफ चार अक्टूबर से विरोध करेंगे
तिरुवनंतपुरम, तीन अक्टूबर केरल में सरकारी चिकित्सक अपने वेतन और भत्तों में कटौती के विरोध में 4 अक्टूबर से प्रशिक्षण, ऑनलाइन बैठकों और ऑनलाइन परामर्श प्रणाली ई-संजीवनी का बहिष्कार करेंगे। यह जानकारी चिकित्सकों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक एसोसिएशन ने रविवार को दी।
केरल गवर्नमेंट मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन (केजीएमओए) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि सोमवार से वह ई-संजीवनी, सभी प्रशिक्षणों और ऑनलाइन बैठकों का बहिष्कार करके अपना "असहयोग आंदोलन" शुरू करेगा और यदि उनकी शिकायतों का समाधान नहीं किया गया तो 15 अक्टूबर से विरोध तेज किया जाएगा।
केजीएमओए ने कहा कि 15 अक्टूबर से डॉक्टर समीक्षा बैठकों, वीआईपी ड्यूटी और स्थानीय स्वशासन विभाग की बैठकों का भी बहिष्कार करेंगे।
एसोसिएशन ने कहा है कि यदि उनकी शिकायतों का समाधान नहीं किया गया तो वे एक नवंबर से सचिवालय के सामने खड़े होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और उसके बाद 16 नवंबर को डॉक्टर सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर चले जाएंगे।
एसोसिएशन ने शनिवार को कहा था कि कोविड-19 के प्रकोप के बाद से, डॉक्टर और स्वास्थ्य कार्यकर्ता बुनियादी सुविधाओं की कमी के बावजूद, संक्रमित लोगों की देखभाल के लिए कड़ी मेहनत और ईमानदारी से काम कर रहे हैं। इसने आगे दावा किया था कि महामारी से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करके अथक परिश्रम करने के बावजूद, न केवल डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोई जोखिम भत्ता प्रदान नहीं किया गया, जब वेतन संशोधन आया, तो उनके वेतन में वृद्धि नहीं की गई, इसके बजाय राज्य सरकार द्वारा उनके विभिन्न भत्ते वापस ले लिए गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।